रामेश्वरधाम में हरे राम संकीर्तन को आज 31 वर्ष पूर्ण
सवाई माधोपुरPublished: Feb 28, 2023 11:36:22 am
रामेश्वरधाम में हरे राम संकीर्तन को आज 31 वर्ष पूर्ण
त्रिवेणी संगम स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर : कल से 32वें वर्ष में प्रवेश, होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम
सवाईमाधोपुर. जिले के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र चम्बल, बनास व सीप नदियों के त्रिवेणी संगम स्थल व परशुराम घाट पर स्थित रामेश्वर धाम में श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण में चल रह हरे राम संकीर्तन मंगलवार को 31 साल पूर्ण हो जाएंगे। अखण्ड संकीर्तन बुधवार को 32वें साल में प्रवेश करेगा। इस दौरान मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


रामेश्वरधाम में हरे राम संकीर्तन को आज 31 वर्ष पूर्ण
रामेश्वरधाम में हरे राम संकीर्तन को आज 31 वर्ष पूर्ण
त्रिवेणी संगम स्थित चतुर्भुज नाथ मंदिर : कल से 32वें वर्ष में प्रवेश, होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम
सवाईमाधोपुर. जिले के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र चम्बल, बनास व सीप नदियों के त्रिवेणी संगम स्थल व परशुराम घाट पर स्थित रामेश्वर धाम में श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर प्रांगण में चल रह हरे राम संकीर्तन मंगलवार को 31 साल पूर्ण हो जाएंगे। अखण्ड संकीर्तन बुधवार को 32वें साल में प्रवेश करेगा। इस दौरान मंदिर परिसर में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्रीकृष्ण सत्संग प्रचार समिति के सहयोग से कार्यक्रम को संचालक श्रीनारायण शर्मा संभाल रहे हैं।