सवाई माधोपुर

उर्स में अचानक कंपकंपाती है यह दरगाह, हजारों फीट ऊंची पहाड़ी पर

तारागढ़ में मीरां साहब के उर्स का झंडा चढ़ेगा 11 अप्रेल को। तीन दिन के उर्स के दौरान देश-विदेश से आते हैं यहां जायरीन।

सवाई माधोपुरApr 10, 2017 / 05:38 am

raktim tiwari

hazrat meera sahib dargah taragarh ajmer

 तारागढ़ पर हजरत मीरां साहब के उर्स का पारंपरिक झंडा 11 अप्रेल को चढ़ाया जाएगा। तारागढ़ पंचायत खुद्दाम सैयद जादगान के पूर्व सचिव अबरार हुसैन ने बताया कि शाम को झंडे का जुलूस पीर सैयद शाकिर हुसैन के आवास से ढोल-नगाड़ों और कव्वालियों के साथ रवाना होकर बुलंद दरवाजे पर पहुंचेगा। यहां परम्परानुसार झंडा चढ़ाया जाएगा। उर्स में शिरकत करने के लिए हजारों जायरीन तारागढ़ पहुंचेंगे।
उर्स में होंगे कार्यक्रम

हजरत मीरां साहब के तीन दिवसीय उर्स में कई कार्यक्रम होंगे। उर्स के पहले दिन मजार पर गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। साथ ही सवा मन मेहंदी और कलावा पेश किया जाएगा। मलंगों को आटा वितरण किया जाएगा। 
उर्स के दौरान रात 11 बजे महफिल में कव्वाल कलाम पेश करेंगे। इसकी सदारत दरगाह कमेटी के सदर करेंगे। 

दूसरे दिन शाम 7 बजे लंगर और रात को महफिल होगी। तीसरे दिन सुबह 9 बजे खुद्दाम सैयद जादगान की तरफ से चादर पेश की जाएगी। 
सुबह 10.30 बजे कुल की महफिल होगी। सवा 1 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स संपन्न होगा। इस दौरान जायरीन की कलावा लूटने की रस्म होगी। 

Home / Sawai Madhopur / उर्स में अचानक कंपकंपाती है यह दरगाह, हजारों फीट ऊंची पहाड़ी पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.