scriptमौसम तय करेगा हेलीकॉप्टर की उड़ान | helicopter flight will decide Weather | Patrika News

मौसम तय करेगा हेलीकॉप्टर की उड़ान

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 22, 2018 11:21:50 am

Submitted by:

Abhishek ojha

जिला प्रशासन ने वैकल्पिक तौर पर तीसरा हेलीपैड किया तैयार, बूंदाबांदी जारी, कार्यकर्ताओं में असमंजस

बूंदाबांदी से हेलीकॉप्टर के उतरने को लेकर असमंजस

बूंदाबांदी से हेलीकॉप्टर के उतरने को लेकर असमंजस

सवाईमाधोपुर/गंगापुरसिटी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गंगापुरसिटी में होने वाली जनसभा पर खराब मौसम ने पानी फेरना शुरू कर दिया है। सुबह से ही चालू बूंदाबांदी से हेलीकॉप्टर के उतरने को लेकर असमंजस बना हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि हेलीपैड इतना गीला नहीं है कि वायुयान नहीं उतारा जा सके। हालांकि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्थाओं में जुट गया है।

विद्यालय परिसर में बनाया हेलीपैड
जिला प्रशासन ने खराब मौसम को देखते हुए वैकल्पिक तौर पर गंगापुरसिटी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है हेलीकॉप्टर लैडिंग के लिए राजकीय महाविद्यालय परिसर में दो हेलीपैड पहले ही तैयार कर लिए गए थे।
….
मौसम विभाग की हरी झण्डी जरूरी
सूत्रों से पता चला है कि मौसम खराब रहने की स्थिति में हेलीकॉप्टर की उड़ान बाधित हो सकती है। ऐसे में पूरा कार्यक्रम ही खटाई में पड़ सकता है। जयपुर स्थित मौसम विभाग कार्यालय से मिली हरी झण्डी के बाद ही हेलीकॉप्टर की उड़ान तय होगी। विभाग ने पहले ही भारी बारिश होने का अनुमान लगाया था। खबर लिखे जाने तक शाह को लाने वाले हेलीकॉप्टर ने जयपुर से उड़ान नहीं भरी थी। ऐसे में जनसभा के समय में बदलाव की भी आशंका जताई जा रही है।
चिंता की लकीरें
खराब मौसम के चलते कार्यकर्ताओं की कम आवक से स्थानीय भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलकने लगी है। लगातार हो रही बूंदाबांदी ने आयोजकों में हलचल पैदा कर दी है। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, स्थानीय भाजपा विधायक मानसिंह गुर्जर सहित तमाम पदाधिकारी दौड़भाग करते नजर आए। तेज बारिश की आशंका को देखते हुए सभा स्थल पर माकूल व्यवस्था करने में स्थानीय नगरपालिका के पदाधिकारी मशक्कत करते दिखे।
….
एक लाख लोग होंगे रैली में शामिल
गंगापुरसिटी में भाजपा अध्यक्ष की रैली से भरतपुर संभाग में चुनावी अभियान का आगाज होगा। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने दावा किया था कि रैली में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। हालांकि मौसम खराब होने से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में थोड़ी दिक्कत होने की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर भाजपा पदाधिकारी भी मौन है। सभी अंतिम समय तक जमीनी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बनाए हुए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो