यहां स्कूल भवन कक्षों से टपकता है पानी, जिम्मेदार बेपरवाह
-छात्र-छात्राओं को होती है परेशानी
सवाई माधोपुर
Published: July 28, 2022 09:09:50 pm
रवांजना चौड़. निकटवर्ती खजूरी के प्राथमिक विद्यालय सांकली में शिक्षा अधिकारियों की अनदेखी से कक्षा-कक्ष की दीवारे जर्जर हो गई है। ऐसे में बारिश के दौरान इनमें पानी का टपक रहा है। विद्यालय के चारों ओर कमरों में 1 फीट पानी भर गया है। इससे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। समाज सेवी बनवारी सिंह अवाना, बबलू कुमार मीणा, अमर चंद मीण, रमेश कुमार, अशोक कुमार, किशन लाल, राम सिंह, गजराज आदि ने शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है। स्थिति ये है विद्यालय कक्षों की पट््िटयां भी टूट गई है। प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के स्टाफ ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन भेदभाव करते हुए आज भी स्कूल भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। क्षेत्रीय ग्राम विकास सेवा समिति के अध्यक्ष बनवारी सिंह अवाना ने समय रहते हुए विभागीय प्रशासन के आला अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से विद्यालय की इसी सत्र में मरम्मत करवाने की मांग की, ताकि छोटे बालक-बालिकाओं को राहत मिले।
हर बार आती है समस्या
मरम्मत को जूझ रहे सरकारी स्कूल में हर बार बारिश के समय समस्या होती है। कई बार विद्यार्थियों को कक्षा-कक्षों में टपकते पानी के बीच पढ़ाई करते है। वहीं ज्यादा पानी से विद्यालय की छुट््टी तक कर दी जाती है। लेकिन संबंधित शिक्षा विभाग के अधिकारी कक्षा-कक्षों की मरम्मत को लेकर बेपरवाह बने है। ग्रामीणों जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शीघ्र कक्षा-कक्षों की मरम्मत कराने की मांग की। वहीं मांग पूरी नहीं करने पर धरने की चेतावनी दी है।

रवांजना चौड़. खजूरी के प्राथमिक विद्यालय सांकली में कक्ष की दीवारों पर आई सीलन व कक्ष में भरा पानी।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
