scriptHere without resources, this big work was handed over to Asha Sahyogin | यहां बिना संसाधन के आशा सहयोगिनियों को सौंप दिया ये बड़ा काम | Patrika News

यहां बिना संसाधन के आशा सहयोगिनियों को सौंप दिया ये बड़ा काम

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 12, 2022 07:13:18 pm

Submitted by:

Subhash Mishra

-आशा सहयोगिनियों की मांगे पूरी करने की मांग

यहां बिना संसाधन के आशा सहयोगिनियों को सौंप दिया ये बड़ा काम
सवाईमाधोपुर. शिवाड़ कस्बे में मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपती आशा सहयोगिनी।
सवाईमाधोपुर.शिवाड़ सामुदायिक केन्द्र की आशा सहयोगिनियों ने विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा प्रभारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनियों पर पीएमजेवाई व बी बैक फॉर्म को केवाईसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जबकि आशा सहयोगिनियां कम पढ़ी लिखी है। इनको ना तो मोबाइल की ट्रेनिंग दी गई है और ना कोई मोबाइल डाटा दिया जा रहा है। वहीं कार्य के अनुरूप मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। आशा सहयोगिनियों का कहना है कि यह काम ई-मित्र का है और हमसे कराया जा रहा है। आशा सहयोगिनियों को सरकारी कार्मिक घोषित करने तक 21 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय करने, सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्यूटी के रूप में पांच लाख रुपए एक मुश्त देकर पांच हजार रुपए पेंशन प्रतिमाह देने सहित कई मांगे पूरी करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय अनुसूइया शर्मा, सुनिता शर्मा, संतोष मीना, कमलेश गुर्जर, रेखा शर्मा, हेमलता महावर,आंनद कंवर आदि मौजूद रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.