scriptबापू को याद कर निकाली पदयात्रा | Hiking trip to remember Bapu | Patrika News

बापू को याद कर निकाली पदयात्रा

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 06, 2019 09:24:27 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती रविवार को मनाई गई। जयंती को लेकर कार्यकर्ता सुबबह कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा एवं ब्लॉक अध्यक्ष शहरी क्षेत्र हरगोविन्द कटारिया थे।

बापू को याद कर निकाली पदयात्रा

बापू को याद कर निकाली पदयात्रा

गंगापुरसिटी . ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के तत्वावधान में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती रविवार को मनाई गई। जयंती को लेकर कार्यकर्ता सुबबह कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीना रहे। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा एवं ब्लॉक अध्यक्ष शहरी क्षेत्र हरगोविन्द कटारिया थे।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अतिथियों ने ब्लॉक स्तरीय पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा कांग्रेस कार्यालय से मैन बाजार, व्यापार मण्डल, कोतवाली थाना एवं कचहरी रोड होते हुए पंचायत समिति परिसर स्थित महात्मा गाध्ंाी पार्क पहुंची।
कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा गांधी अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, बापू तेरा नाम रहेगा’ आदि नारे लगाए। यहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर गांधीजी की प्रतिमा को नमन किया। साथ ही गांधीजी के भजन गायन का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद विचार गोष्ठी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात के अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि विधायक मीना ने कहा कि देश में वह लोग शासन चला रहे हैं, जो महात्मा गांधी के विचारों के विपरीत विचारधारा रखते हैं।
उन लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि भीम राव अम्बेडकर और गांधी का नाम लेकर सत्ता में आने वालों के मंसूबों को हम कांग्रेसी कार्यकर्ता कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे। मीना ने कहा कि जनता आने वाले समय में इसका बदला लेगी। मीना ने कहा कि क्षेत्र के वार्डों व ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव-बूथ तक गांधी के विचारों एवं सिद्धान्तों पर चलने का प्रयास करने का आह्वान करेंगे। भजन गायन के क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मानित गायिका काजल जादो, महेन्द्र जादो व उनकी टीम ने गांधीजी के भजन गाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर सरपंच दयाराम मीना, गोविन्द सरपंच, पृथ्वी मीना सरपंच, मलखान सरपंच, नेतराम बैरवा, जिला परिषद सदस्य सत्यनारायण गुर्जर, रहीसुद्दीन, अनीता सैनी, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल माली, सरदार सैनी, पार्षद शैलेन्द्र मीना, जाविद खान, मुजाहिद खान, अब्दुल कलाम, अरविन्द मीना, महेन्द्र शर्मा, अब्दुल वहाब, श्यामलाल मीना, राकेश छान, विनोद मीना, भौरीलाल जाटव, बच्चा मीना, रामप्रसाद सैनी, एडवोकेट बृजनन्दन दीक्षित, खिरेन्द्र शर्मा, विवेक मीना, एपीपी मोहसिन खान, दीपचन्द जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो