scriptनिजीकरण के आदेशों की जलाई होली | Holi burning of orders of privatization | Patrika News

निजीकरण के आदेशों की जलाई होली

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 23, 2019 06:34:13 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर बुधवार को रेल कर्मचारियों ने रेलवे में निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। प्रदर्शन में कर्मचारियों के साथ महिला, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शहर के आमजन भी शामिल हुए।

निजीकरण के आदेशों की जलाई होली

निजीकरण के आदेशों की जलाई होली

गंगापुरसिटी . ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के आह्वान पर बुधवार को रेल कर्मचारियों ने रेलवे में निगमीकरण व निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली। प्रदर्शन में कर्मचारियों के साथ महिला, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं शहर के आमजन भी शामिल हुए।
कर्मचारियों ने निजीकरण के आदेशों की होली जलाते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका। यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कहा कि हम किसी भी सूरत में प्राइवेट ट्रेनों को पटरी पर नहीं चलने देंगे। चाहे हमें अपनी नौकरी गंवानी पड़े या जान देनी पड़े। इसका हम संकल्प ले चुके हैं।

इस दौरान लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, यूनियन नेता चंद्रशेखर शर्मा, गजानंद शर्मा, मजदूर नेता कामरेड हरीप्रसाद मीना एवं यूनियन नेता राजेश चाहर आदि ने हम रेलवे का निजीकरण किसी हालत में बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं। इन आदेशों को रद्द नहीं किया गया तो यह आंदोलन पटरी पर भी आएगा। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर शरीफ मोहम्मद, रोडनी फे्रंकलीन, प्रेम राज मीणा, सुनील जांगिड़, राकेश मीणा, सीएल मीणा, कर्मवीर सिंह, गजराज सिंह, विनोद कुमार, बिलंदर राम, महेश मीणा एवं हरि मोहन गुर्जर आदि मौजूद रहे।

आठवें दिन भी जारी रहा विरोध


भारत सरकार की निजीकरण की नीति के खिलाफ वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का विरोध-प्रदर्शन बुधवार का आठवें दिन भी जारी रहा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सिग्नल कार्यालय में गेट मीटिंग हुई। मीटिंग में उपमंडल सचिव डी.के. शर्मा ने कहा कि आंदोलन का बिगुल बज चुका है।
अब रेल का चक्काजाम करने की तैयारी है। केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी मीणा ने कहा कि हम प्रतिदिन प्रत्येक शाखा व डिपो में जाकर रेल कर्मचारियों को निजीकरण के आगामी परिणामों से अवगत कराकर आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। सरकार की दोषपूर्ण नीति और अपनों को लाभ पहुंचाने की नीति का विरोध नेशनल फैडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे में संपूर्ण भारतीय रेलवे में कर रहा है। कर्मचारी आंदोलन के लिए तैयार रहें। इस मौके पर मुंशीराम मीणा, राम चरण, दीवान सिंह, धर्म सिंह, सतीश कुमार, चेतराम मीणा, मदन, राकेश गुर्जर एवं मनोज मीणा आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो