scriptरणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों से भरे वाहन में गिरा मधुमक्खी का छत्ता | Honeycomb fell in tourist vehicle in Ranthambore National Park | Patrika News

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटकों से भरे वाहन में गिरा मधुमक्खी का छत्ता

locationसवाई माधोपुरPublished: Feb 23, 2020 11:33:09 am

Submitted by:

santosh

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के शिकार के दौरान बंदरों की उछलकूद वाहन चालक व पर्यटकों को भारी पड़ गई।

Honeycomb

प्रतीकात्मक तस्वीर

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघ के शिकार के दौरान बंदरों की उछलकूद वाहन चालक व पर्यटकों को भारी पड़ गई।

वाहन चालक और पर्यटक घायल
उछलकूद से मधुमक्खी का छत्ता टूटकर पर्यटकों के वाहन पर गिर गया। मधुमक्खियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। जिससे वाहन चालक व पर्यटक घायल हो गए। मामला शुक्रवार को शाम की पारी के समय में जोन पांच में बाघिन टी-19 यानि कृष्णा के दोनों शावक बकोला वन क्षेत्र में विचरण कर रहे थे। इस दौरान एक शावक बकोला से बागदा तिराहे की ओर बढ़ा तो उसकी नजर चीतलों के झुण्ड पर पड़ी।
बंदरों की उछलकूद से गिरा छत्ता
बाघ ने एक मादा चीतल का शिकार कर लिया। इसके बाद बाघ नाला पार कर बागदा की ओर आ गया। इस दौरान बाघ को शिकार का लुत्फ उठाने देख पेड़ पर बैठे बंदरों ने उछलकूद करना शुरू किया। इस दौरान वटवृक्ष पर लगा एक मधुमक्खी का छत्ता टूटकर पर्यटकों से भरे एक वाहन में गिर गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो