scriptनवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा | Hospital disorder at death | Patrika News

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jun 12, 2019 09:16:50 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर पहुंची एक प्रसूता का अस्पताल परिसर में ही प्रसव हो गया। इस दौरान जन्मे नवजात की मौत हो गई। इस पर प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए चिकित्सालय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

gangapurcity news

नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

गंगापुरसिटी . प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर पहुंची एक प्रसूता का अस्पताल परिसर में ही प्रसव हो गया। इस दौरान जन्मे नवजात की मौत हो गई। इस पर प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए चिकित्सालय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

प्रसूता के परिजन अनीस खान निवासी वजीरपुर ने बताया कि मेरे छोटे भाई हनीफ खान की पत्नी मुमताज को प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरपुर लाया गया। अनीस का आरोप है कि अस्पताल में प्रसूता को करीब एक घंटे तक भर्ती नहीं किया गया। इस दौरान महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही। चिकित्साकर्मी एवं नर्स एक-दूसरे पर टालमटोल करते रहे।
अनीस ने आरोप लगाया कि इस दरिम्यान प्रसूता का अस्पताल परिसर में ही प्रसव हो गया। महिला ने प्रसव के दौरान एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई। इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए अस्पताल के चिकित्सक एवं नर्सों पर लापवाही बरतने का आरोप लगाते हुए लापरवाह चिकित्सक एवं नर्सों को हटाने की बात कही। हंगामा बढऩे पर प्रसूता को महिला वार्ड में भर्ती किया गया।

इनका कहना है
आरोप बेबुनियाद हैं। मैं सुबह करीब 10.30 बजे ओपीडी देख रहा था। इस दौरान 2 महिला मेरे पास चिल्लाते हुए आईं तो मैं तुरंत प्रसूता के पास पहुंचा। यहां महिला लेटी हुई थी। लेबर वार्ड में महिला के साथ बच्चा लेटा हुआ था। बच्चा पहले से ही मृत था। परिजनों के आरोप निराधार हैं।
– डॉ. राकेश गोयल, चिकित्सक वजीरपुर चिकित्सालय
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो