गलत पोस्ट करेगा तो ऑपरेशन शिकंजा में फंसेगा
गलत पोस्ट करेगा तो ऑपरेशन शिकंजा में फंसेगा
सवाई माधोपुर
Published: May 06, 2022 12:13:30 pm
गलत पोस्ट करेगा तो ऑपरेशन शिकंजा में फंसेगा
पुलिस की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान
खण्डार. उपखण्ड मुख्यालय पर थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। जिसके तहत धर्म, जाति, सम्प्रदाय विशेष के विरुद्ध अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करना कानूनी अपराध है। महिलाओं की फोटो के साथ छेडछाड करना पाए जाने पर कार्रवाई होगी। सोशल साइटों पर किसी भी प्रकार की आपतिजनक पोस्ट करने पर ग्रुप एडमिन के साथ पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। सीएलजी बैठक में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री रामजीलाल गुर्जर ने बताया कि कस्बे में विद्युत की लाइन झूल रही है। इससे कस्बे में हादसे होने की संभावना है। कस्बे में तूडी के ट्रक ओवरलोड से भरे होते हैं। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करें। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हंसराज बैरवा, बरनावदा सरपंच भरत बैरवा, तलावड़ा सरपंच रामसिंह बैरवा, उपसरपंच हरिओम गुर्जर, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला, बृजेश तिवाड़ी, दिनेश पाठक, शेरखान आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हंसराज बैरवा, बरनावदा सरपंच भरत बैरवा, तलावड़ा सरपंच रामसिंह बैरवा, उपसरपंच हरिओम गुर्जर, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला, बृजेश तिवाड़ी, दिनेश पाठक, शेरखान आदि लोग मौजूद रहे।इस मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच हंसराज बैरवा, बरनावदा सरपंच भरत बैरवा, तलावड़ा सरपंच रामसिंह बैरवा, उपसरपंच हरिओम गुर्जर, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष नरोत्तम शुक्ला, बृजेश तिवाड़ी, दिनेश पाठक, शेरखान आदि लोग मौजूद रहे।

गलत पोस्ट करेगा तो ऑपरेशन शिकंजा में फंसेगा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
