scriptगंगापुर में फल फूल रहा अवैध हथियार का कारोबार | Illegal native katta and five cartridges recovered, two accused arrest | Patrika News

गंगापुर में फल फूल रहा अवैध हथियार का कारोबार

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 24, 2020 08:24:14 pm

Submitted by:

rakesh verma

ोटो…गंगापुर में फल फूल रहा अवैध हथियार का कारोबारअवैध हथियार रखने के एक माह में आठ मामले दर्जअवैध देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तारगंगापुरसिटी. शहर में अवैध हथियारों का कारोबाद खूब फल फूल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं।

गंगापुर में फल फूल रहा अवैध हथियार का कारोबार

अवैध देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

ोटो…
गंगापुर में फल फूल रहा अवैध हथियार का कारोबार
अवैध हथियार रखने के एक माह में आठ मामले दर्ज
अवैध देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
गंगापुरसिटी. शहर में अवैध हथियारों का कारोबाद खूब फल फूल रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को एक अवैध देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में नवाजीपुरा निवासी गौरव मीना एवं रिंकू उर्फ लाला शामिल है। जिले में हथियारों की धरपकड़ व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना के निर्देशन में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह व स्पेशल टीम सदस्यों ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस उपाधीक्षक मीना ने बताया कि वृत क्षेत्र में इस माह आम्र्स एक्ट के आठ मामले दर्ज किए गए हैं।
नाकाबंदी के दौरान पकड़े
थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि तीन पुलिया ताजपुर रोड पर नाकाबंदी शुरू की थी इस दौरान एक व्यक्ति घूमता नजर आया। उसने अपना नाम पिलोदा थाना क्षेत्र के नवाजीपुरा निवासी गौरव मीना बताया। चैक करने पर उसके पास अवैध देशी कट्टा मिला। इस दौरान उसने बताया कि उसका साथी रिंकू उर्फ लाला महूखुर्द चौराहे पर है और उसके पास अवैध कारतूस है। इस पर एएसआई रामराज ने हिण्डौन सदर थाना क्षेत्र के बझेडा निवासी रिंकू उर्फ लाला मीना के कब्जे से 5 जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो