scriptनरेगा कार्यों के नाम पर भारी फर्जीवाड़े को लेकर विरोध के स्वर हुए मुखर | In the name of NREGA works, voices of protest against heavy fraud | Patrika News

नरेगा कार्यों के नाम पर भारी फर्जीवाड़े को लेकर विरोध के स्वर हुए मुखर

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 18, 2019 08:39:51 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में पिछले कई माह से नरेगा कार्यों के नाम हो रहे भारी फर्जीवाड़े की ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते रहने के बाद अब स्वयं प्रधान इसको लेकर सामने आई हैं। उन्होंने इस संबंध में पंचायतीराज विभाग के आयुक्त को पत्र भेजकर स्पेशल टीम गठित कर पूरे ब्लॉक की वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के कार्यों की पूर्णरुपेण तथ्यात्मक जांच कराने की मांग की है।

gangapurcity news

नरेगा कार्यों के नाम पर भारी फर्जीवाड़े को लेकर विरोध के स्वर हुए मुखर

गंगापुरसिटी . बामनवास पंचायत समिति क्षेत्र में पिछले कई माह से नरेगा कार्यों के नाम हो रहे भारी फर्जीवाड़े की ग्रामीणों द्वारा शिकायत करते रहने के बाद अब स्वयं प्रधान इसको लेकर सामने आई हैं। उन्होंने इस संबंध में पंचायतीराज विभाग के आयुक्त को पत्र भेजकर स्पेशल टीम गठित कर पूरे ब्लॉक की वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के कार्यों की पूर्णरुपेण तथ्यात्मक जांच कराने की मांग की है।

प्रधान मीरा गुर्जर ने बताया कि भ्रमण के दौरान आमजन द्वारा नरेगा कार्यों में अनियमितता की शिकायतें की गई तो मैंने कई जगह मौके पर जाकर वहां की वस्तुस्थिति देखी। निरीक्षण के दौरान पाया कि मौके पर पखवाड़ा समाप्ति तक कोई भी काम नहीं हुआ और मौके पर श्रमिक भी मौजूद नहीं मिले। यदि कहीं काम भी हुआ तो केवल नाममात्र का। काम पूर्णरुपेण मशीनों से कराया जा रहा है। इसके बाद भी कनिष्ठ तकनीकी सहायकों द्वारा मिलीभगत कर कार्य का पूरा भुगतान उठाया जा रहा है। प्रधान का आरोप है कि पूरे ब्लॉक के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने मिलकर फर्जीवाड़ा करने की मुहिम छेड़ रखी है।
सभी अधिकारियों द्वारा जान बूझकर आंखे मूंद रखी हैं। निरीक्षण के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि आला अधिकारी यदि किसी दिन भ्रमण के लिए आते हैं तो उसकी जानकारी पूर्व में देकर ऐसा दिखाया जाता है कि सब कुछ बढिय़ा चल रहा है। प्रधान ने नरेगा में फर्जी तरीके से राजकोष को रही हानि को रोकने की मांग की है।

शिकायती पत्र मिला है


इस संबंध में प्रधान का शिकायती पत्र मिला है, लेकिन उसमें किसी ग्राम पंचायत विशेष के कार्य विशेष का उल्लेख नहीं किया गया है। यदि किसी पंचायत के कार्य की शिकायत आती है तो जांच कराकर संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
– उदयसिंह मीना, विकास अधिकारी पंचायत समिति बामनवास
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो