scriptखिलाडिय़ों की ‘खुराक’ में इजाफा | Increase in 'dose' of players | Patrika News

खिलाडिय़ों की ‘खुराक’ में इजाफा

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 11, 2019 08:39:26 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . सरकारी विद्यालयों की ओर से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं मेें भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के बेहतर पोषण के लिए सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोला है। शिक्षा विभाग की इस कवायद से जहां प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के मनोबल में वृद्धि होगी वहीं इससे उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा। नवीन सत्र से खिलाडिय़ों को बढ़ा हुआ दैनिक खुराक भत्ता मिल सकेगा। इस संबंध में हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

gangapurcity news

खिलाडिय़ों की ‘खुराक’ में इजाफा

गंगापुरसिटी . सरकारी विद्यालयों की ओर से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं मेें भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के बेहतर पोषण के लिए सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोला है। शिक्षा विभाग की इस कवायद से जहां प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के मनोबल में वृद्धि होगी वहीं इससे उन्हें आर्थिक संबल भी मिलेगा। नवीन सत्र से खिलाडिय़ों को बढ़ा हुआ दैनिक खुराक भत्ता मिल सकेगा। इस संबंध में हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

आदेशानुसार क्षेत्रीय, जिला व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं राष्ट्र स्तरीय प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को प्रतिदिन १०० रुपए के स्थान पर अब १५० रुपए के हिसाब से खुराक भत्ता दिया जाएगा। साथ ही जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का गणवेश भत्ता २५० रुपए बढ़ाकर ७५० के स्थान पर १ हजार रुपए कर दिया गया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गणवेश भत्ता 1 हजार के स्थान पर अब पंद्रह सौ रुपए दिया जाएगा।

लम्बे समय से की जा रही थी मांग


विद्यालयों की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की ओर से खुराक एवं गणवेश भत्ते में बढ़ोतरी की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। गरीब तबके के विद्यार्थी कम भत्ता मिलने से प्रतियोगिताओं मेें शामिल होने में आर्थिक परेशानी महसूस करते थे। ऐसे में अब भत्ते आदि बढ़ाए जाने के बाद उनमें नए उत्साह का संचार होगा। साथ ही उनके प्रदर्शन में भी निखार आएगा।

राष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा संबल


निदेशालय की ओर से जारी आदेश के तहत राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का खुराक भत्ता भी बढ़ाया गया है। अब उनके भत्ते में ५० रुपए की बढ़ोतरी करते हुए २५० रुपए दिए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर १५ सौ रुपए दिए जाएंगे। पहले १ हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भत्ता दिया जाता था। विभाग की ओर से विद्यार्थियों के भत्तों को बढ़ाने से उनको आर्थिक सम्बल मिल सकेगा। इससे उन्हें प्रतियोगिताओं में शामिल होने पर आर्थिक तंगी आड़े नहीं आएगी। पहले विद्यार्थी स्वयं के स्तर पर या स्टाफ की मदद के सहारे प्रतियोगिताओं में शामिल होने का अतिरिक्त खर्चा वहन कर रहे थे।

पंजीयन शुल्क भी बढ़ाया


राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले राज्य के छात्र-छात्राओं के पंजीयन शुल्क में ७० रुपए प्रति खिलाड़ी की वृद्धि की है। पहले पंजीयन शुल्क के रूप में विभाग की ओर से १३० रुपए मिलते थे। वहीं अब २०० रुपए प्रति खिलाड़ी दिए जाएंगे। यह राशि एसजीएफआई को देय होती है।

इनका कहना है
खिलाडिय़ों का दैनिक खुराक भत्ता बढ़ाए जाने से विद्यार्थियों को आर्थिक संबल मिलेगा। साथ ही विद्यार्थी विभिन्न स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साह के साथ भाग ले सकेंगे। इससे प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी।
-संतोष सोनी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो