सवाई माधोपुर

आम रास्तों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

आम रास्तों पर बढ़ रहा अतिक्रमण

सवाई माधोपुरAug 06, 2019 / 03:10 pm

rakesh verma

Increasing intrusion on common roads

मलारना डूंगर. ग्राम पंचायत शेषा के दिवाड़ा गांव में आम रास्तों पर अतिक्रमण बढ़ रहे हंै। गांव के कुछ लोगों ने आमरास्तों में दीवार बनाकर व रेवड डाल कर बन्द कर दिया है। इससे गांव वालों को मंदिर व सार्वजनिक कुएं पर जाने में असुविधा हो रही है। आमरास्तों से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने उपजिला कलक्टर को ज्ञापन सौंंपा। गांव में राजकीय विद्यालय से भैंरूजी के स्थान पर जाने वाले रास्ते पर गांव के ही कुछ लोगों ने दीवार बनाकर बन्द कर दिया। गांव से भेरू जी के स्थान पर जाने वाले मार्ग पर भी रेवड, पत्थर, लकड़ी आदि डालकर अवरुद्ध कर दिया।

सदस्यों से अपराध नियंत्रण पर चर्चा
बौंली. उपखंड मुख्यालय बौंली के थाना परिसर में सोमवार को क्षेत्र के व्यापारी, जनप्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्यों की बैठक एसएचओ बनीसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एसएचओ बनीसिंह ने अपराध नियंत्रण पर मौजूद लोगों से सुझाव मांगे। सरपंच राजेश गोयल ने बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही। बैठक में व्यापार मंडल के घनश्याम बिड़ला, मुकेश सिंहल, प्रकाश जैन, आशीष मित्तल, व्यापारी दीपक जोशी, लईक अहमद, विहीप के दिनेश सिंहल व रविंद्र भट्ट सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.