scriptडीआरएम रेलवे स्टेशन सहित कार्यालयों व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया | Inspection of offices and construction work including DRM railway stat | Patrika News

डीआरएम रेलवे स्टेशन सहित कार्यालयों व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 13, 2018 05:38:58 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

डीआरएम ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश, मंडल स्तरीय अधिकारी रहे साथ

sawaimadhopur

रेलवे स्टेशन

गंगापुरसिटी. मंडल रेल प्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन सहित कार्यालयों व निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक जोशी ने स्थानीय अधिकारियों को संरक्षा, स्वच्छता व गुणवत्तापूर्ण निर्माण के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किए। मंडल रेल प्रबंधक शाम को श्रीमहावीरजी स्टेशन से यहां पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने रनिंग रूम में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शयन कक्षों की सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही रनिंग रूम के गार्डन का भी जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने रेलवे चिकित्सालय के समीप निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया और कार्य गुणवत्तापूर्ण कराने को कहा। मंडल रेल प्रबंधक जोशी ने रेलवे लॉबी का भी जायजा लिया। बाद में उन्होंने दुर्घटना राहत मेडिकल टे्रन व दुर्घटना राहत ट्रेन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक विनित पांडे, वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक यशवंत चौधरी, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता हरिशरंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रामनिवास मीना सहित स्थानीय स्टेशन अधीक्षक अर्जुनलाल मीना, रेलवे चिकित्सालय के डॉ. राजेन्द्र शास्त्री, मुख्य लोको निरीक्षक श्रीप्रकाश शर्मा आदि अधिकारी साथ थे।

करीब ढाई घंटे देरी से पहुंचे
तय कार्यक्रम के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक जोशी को अपराह्न 3.15 बजे पहुंचना था, लेकिन वे करीब ढाई घंटे की देरी से शाम 5.40 बजे उनकी टे्रन रेलवे स्टेशन पहुंची। इस दौरान रेलवे के स्थानीय अधिकारी प्लेटफॉर्म पर उनकी प्रतीक्षा करते रहे।

विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन
महूकलां के पूर्व सरपंच हंसराम गुर्जर व शिवचरण बैरवा ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर मंडल रेल प्रबंधक का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंप कर महूकलां अण्डरपास का निर्माण कराने की मांग की। साथ ही तीन अण्डरब्रिज की स्वीकृति संशोधित करने, प्लेटफार्म तीन से तीन पुलिया, महूखुर्द तक सड़क निर्माण कराने व तीन पुलिया में पानी भरने की समस्या के समाधान के लिए पक्का निर्माण कराने की मांग की।

गंगापुरसिटी के रनिंग रूम का निरीक्षण करते डीआरएम उपेन्द्र चंद जोशी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो