scriptनिरीक्षण दल ने दुकानों पर की जांच | Inspection team investigates shops | Patrika News

निरीक्षण दल ने दुकानों पर की जांच

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 21, 2020 03:01:27 pm

Submitted by:

Abhishek ojha

निरीक्षण दल ने दुकानों पर की जांच

निरीक्षण दल ने दुकानों पर की जांच

Inspection team investigates shops

सवाईमाधोपुर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीणा ने सोमवार को एक विशेष निरीक्षण दल का गठन किया। दल ने सामान्य चिकित्सालय, कलक्टे्रट के आस पास, चौथ का बरवाड़ा बस स्टैण्ड, बजरिया क्षेत्र में स्थित चाय विके्रता , पान मसाला, सुपारी, जर्दा , बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, नमकीन , बिस्कुट, कचौरी, समोसे, जलेबी आदि बेचने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं के यहां औचक निरीक्षण कर खाद्य पंजीयन बनवाकर ही खाद्य सामग्री विक्रय करने की हिदायत दी गई।सभी दुकानदारों को अपने ठेले स्टॉल आदि रोड पर खड़ा नहीं करने के निर्देश दिए। कचौरी समोसे जलेबी बनाने आदि काम में लिए जाने वाले तेल कढ़ाई में तीन या चार बार से ज्यादा काम में नहीं लेने के निर्देश दिए ।
दल द्वारा उक्त सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, बीड़ी, जर्दा, गुटखा इत्यादि तम्बाकू पदार्थों को प्रदर्शित नहीं करते हुए बेचने के लिए पाबंद किया। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार दुकानें बंद कर भाग छूटे। सीएमएचओ ने इस दौरान सफाई रखने अच्छी गुणवत्ता की सामग्री प्रयोग करने तथा आम जन को शुुद्ध एवं ताजा खाद्य पदार्थ बेचने के निर्देश दिए। दुबारा निरीक्षण कर दिए निर्देशों की जांच की जाएगी। सुधार नहीं होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पीसी जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक सोलोमन, तम्बाकू जिला सलाहकार, राजीव सैन सामाजिक कार्यकर्ता, आशीष गौतम जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो