लापरवाह चिकित्सक व कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश
लापरवाह चिकित्सक व कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश

सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने शनिवार को सूरवाल, मलारना डूंगर व भाड़ौती अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अव्यवस्थाएं पाएं जाने पर सुधार के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन शनिवार को अचानक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूरवाल पहुंचे। यहां स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्याप्त अव्यवस्थाओ व उपकरणों की बदहाली को देखकर नाराजगी जताई। वहीं सीएमएचओ को लापरवाह चिकित्सक व कार्मिकों को नोटिस देने के निर्देश दिए। आगामी एक सप्ताह में स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने इंजेक्शन कक्ष, दवा वितरण कक्ष, प्रयोगशाला जांच लैब, लेबर रूम, वार्ड तथा अन्य व्यवस्थाओं को देखा और कीमती व जरूरी उपकरणों को काम में नही लेने और उपकरणों की बदहाली पर कलक्टर ने चिकित्सकों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सात दिन बाद फिर से स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब सरकार और चिकित्सा विभाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधा उपलब्ध करवा रहे है, तो उसका लाभ मरीजों को क्यों नही मिल पा रहा है। ऐसे में व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद वे मलारना डूंगर व भाड़ौती में अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे।
अब पाइए अपने शहर ( Sawai Madhopur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज