उपखंड अधिकारियों को तीन दिन में प्रगति लाने के निर्देश
सवाई माधोपुरPublished: May 25, 2023 07:13:17 pm
-सरकार की प्रमुख योनजाओं से वंचित लाभार्थियों का करवाएं रजिस्ट्रेशन


सवाईमाधोपुर.बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला।
सवाईमाधोपुर. जिले में चल रहे प्रशासन गांवों, प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंपों की प्रगति समीक्षा के संबंध में गुरुवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने वीडियों कान्फ्रेंस से ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अब तक लगे महंगाई राहत कैंपों के पंचायतवार योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर उनके रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। जिन-जिन स्थाई कैंपों में रजिस्ट्रेशन शत-प्रतिशत हो गया है उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। उन्होंन उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम पंचायतवार सरकारी योजनाओ की प्रगति की समीक्षा कर कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी सहित अन्य कार्मिकों को प्रगति लाने पर जोर दिया। उपखण्ड अधिकारियों को तीन दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों को जिन ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित हो चुके हैं उनमें प्रगति न्यून है ऐसी ग्राम पंचायतों को चिन्हित कर वहां कार्यरत कार्मिकों को फील्ड में भेजकर तीन दिवस में प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कम प्रगति पाई जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने सभी विकास अधिकारियों को महंगाई राहत कैंपों के साथ-साथ चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में पंचायतीराज विभाग से संबंधित कार्यो पट्टा, जॉब कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजन को पहुंचाने के निर्देश दिए। जिन ब्लॉक की प्रगति कम होगी संबंधित विकास अधिकारी को नोटिस दिया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, उद्यान उपनिदेशक चन्द्र प्रकाश बड़ाया, सूचना प्रौद्योगिकी उप निदेशक पंकज मीना आदि मौजूद थे।