scriptजयपुर एकेडमी बना राज्य हॉकी का सिरमौर | Jaipur Academy becomes the head of state hockey | Patrika News

जयपुर एकेडमी बना राज्य हॉकी का सिरमौर

locationसवाई माधोपुरPublished: Sep 17, 2019 09:14:53 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय छात्र वर्ग (19) हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को जयपुर एकेडमी फाइनल मुकाबला जीतकर राज्य हॉकी की सिरमौर बनी।

जयपुर एकेडमी बना राज्य हॉकी का सिरमौर

जयपुर एकेडमी बना राज्य हॉकी का सिरमौर

गंगापुरसिटी . राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में चल रही 64वीं राज्य स्तरीय छात्र वर्ग (19) हॉकी प्रतियोगिता में मंगलवार को जयपुर एकेडमी फाइनल मुकाबला जीतकर राज्य हॉकी की सिरमौर बनी।


जयपुर एकेडमी ने हनुमानगढ़ की मजबूत मानी जा रही टीम को 8-0 से रौंदते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इस दौरान मुकाबला देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। दर्शकों ने हर गोल पर हूटिंग करते हुए विजेता टीम का साथ दिया। मैच के बाद चयन समिति सदस्यों ने नेशनल प्रतियोगिता के लिए उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया। इससे पहले प्रतियोगिता के सुपर लीग व सेमी फाइनल के मुकाबले हुए।

सेमी फाइनल के इस प्रकार रहे परिणाम


सुबह शुरू हुए सेमी फाइनल के पहले मुकाबले में हॉकी अकादमी जयपुर व भीलवाड़ा के बीच भिड़ंत हुई। इसमें हॉकी अकादमी जयपुर ने भीलवाड़ा को 7-0 की करारी शिकस्त दी। दूसरा मुकाबला हनुमानगढ़ व सीकर के बीच हुआ। इसमें हनुमानगढ़ ने 5-4 से जीत दर्ज की। वहीं तीसरे मैच में पाली ने जयपुर को २-१ से हरा दिया। पांचवे मैच में भीलवाड़ा पर सीकर ने 2-1 से जीत दर्ज की। पाली व बीकानेर के बीच हुए छठे मुकाबले में बीकानेर 2-1 से विजयी रहा। सातवें मैच में जयपुर प्रथम ने अलवर को 1-0 से हरा दिया। इसके बाद दोपहर में सेमी फाइनल के आखिरी मुकाबलों मेें जयपुर एकेडमी व भीलवाड़ा के बीच हुए मैच मेंं जयपुर एकेडमी ने 7-0 से मुकाबला जीत लिया। इसी प्रकार हनुमानगढ़ ने सीकर को 1-0 से हरा दिया।

स्थान टीम


प्रथम जयपुर एकेडमी
द्वितीय हनुमानगढ़
तृतीय सीकर
चतुर्थ भीलवाड़ा
पांचवां बीकानेर
छठा पाली
सातवां जयपुर
आठवां अलवर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो