scriptआखिर कौन ले क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध – | jarjar sadak | Patrika News

आखिर कौन ले क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध –

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 04, 2019 04:09:38 pm

Submitted by:

Subhash

आखिर कौन ले क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध-

आखिर कौन ले क्षतिग्रस्त सड़कों की सुध -

सवाईमाधोपुर में सिविल लाइन में सड़कों के बीचो-बीच गड््ढे।

जिला मुख्यालय पर बारिश के बाद बिगड़े सड़कों के हालात
-पीडब्ल्यूडी व नगरपरिषद का पेचवर्क को लेकर नहीं ध्यान

सवाईमाधोपुर. पीडब्ल्यूडी व नगरपरिषद की अनदेखी से शहर की सड़कें खस्ताहाल है। बारिश के बाद रोड़ो की हालत खराब हो गई है। ऐसे में वाहन चालको व राहगीरों को भी परेशानी हो रही है। लेकिन जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे है। इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।
गड््ढो से निकलना मुश्किल
जिला मुख्यालय पर सब्जी मण्डी रोड, सिविल लाइन, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड, पुराने शहर आदि स्थानों पर सड़कों को पेचवर्क की दरकार है। इन स्थानों पर सड़कों की ज्यादा हालत खराब है।
वाहनों पर बढ़ रहा खर्चा
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों पर आए दिन वाहन खराब हो रहे है। गड््ढे में वाहनों के फंसने से कई बार वाहन खराब हो गए। ऐसे में वाहनों में खर्चा बढ़ रहा है।
मौसम खुलने के बाद भी नहीं हो रहा पेचवर्क
नगरपरिषद व पीडब्ल्यूडी बारिश का सीजन खत्म होने के बाद शहर की सड़कों के पेचवर्क कराने का दावा कर रहे थे लेकिन अब मौसम खुल गया है और बारिश का दौर भी थम गया है लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं कराई जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो