script

झमाझम के बाद सावन की झड़ी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 26, 2019 08:30:20 pm

गंगापुरसिटी . पिछले कई दिनों की तपिश के बाद शुक्रवार को बदरा झूमकर बरसे। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं गर्मी से व्याकुल आमजन ने भी राहत महसूस की। अलसुबह झमाझम बारिश के बाद दोपहर तक सावन की फुहारें लोगों को भिगोती रहीं। गंगापुरसिटी में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

gangapurcity news

झमाझम के बाद सावन की झड़ी

गंगापुरसिटी . पिछले कई दिनों की तपिश के बाद शुक्रवार को बदरा झूमकर बरसे। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं गर्मी से व्याकुल आमजन ने भी राहत महसूस की। अलसुबह झमाझम बारिश के बाद दोपहर तक सावन की फुहारें लोगों को भिगोती रहीं। गंगापुरसिटी में 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।

मौसम का मिजाज गुरुवार को ही बदल गया। गुरुवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की रिमझिम हुई। रात्रि को भी बादल डेरा जमाए रहे। अलसुबह तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक जारी रहा। इसके बाद रिमझिम-रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद कुछ देर के मौसम खुला, लेकिन फिर बादलों ने डेरा जमा दिया। बादल छाए रहने और हवाएं चलने से मौसम खुशनुमा बना रहा। तेज बारिश के बाद कई निचले हिस्सों में पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
खासतौर से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के पानी के बहाव से नाले उफनते नजर आए। ऐसे में सडक़ों पर काफी देर तक पानी का जमाव रहा। गंगापुरसिटी में सुबह 8 बजे तक 52 एमएम बारिश हुई। इसके बाद शाम 5 बजे तक 6 एमएम बारिश और हुई। ऐसे में शाम 5 बजे तक कुल 58 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं बामनवास में सुबह 8 बजे तक 31 एमएम एवं सुबह 8 से शाम 5 बजे तक 29 एमएम बारिश और रिकॉर्ड की गई। बामनवास में कुल 60 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कहां कितनी बारिश


गंगापुरसिटी – 58
वजीरपुर – 40
बामनवास – 60

ट्रेंडिंग वीडियो