scriptअवैध बजरी से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई | Joint action by police and mining department on illegal gravel transpo | Patrika News

अवैध बजरी से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 16, 2019 07:30:52 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

अवैध बजरी से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई

अवैध बजरी से भरे आधा दर्जन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, अवैध बजरी परिवहन पर पुलिस और माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्रवाई

Illegal gravel transport sawai madhopur

भाड़ौती. कस्बे के ढीलबांध नहर से मंगलवार को पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन ( Illegal gravel transport ) पर कार्रवाई की। जोलंदा महेश्वरा से अवैध बजरी भरकर परिवहन कर रही आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खिरनी मोड़ के पास ढील बांध नहर से जब्त किया। पुलिस ने बताया कि जोलंदा महेश्वरा से बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों के आने की मुखबिर से सूचना मिली।

इस पर ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक राजेश कुमार राजौरा, भाड़ौती, मलारना डूंगर, और सूरवाल, बौंली पुलिस ने माइनिंग विभाग के साथ खिरनी मोड़ के समीप ढील बांध नहर पर नाकाबंदी कर आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया। हालांकि एक ट्रैक्टर चालक बजरी से भरी ट्रॉली मौके पर खोलकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। इस पर पुलिस ने पांच ट्रैक्टर सहित ट्रॉली और एक खाली ट्रॉली को जब्त किया है। उधर कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। इधर, शाम को फिर से बजरी से भरे वाहन निकलने शुरू हो गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

सर्वेयर ने कराया मामला दर्ज
आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त करने के मामले में माइनिंग विभाग ने सभी ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ बजरी चोरी का मलारना डूंगर थाने में मामला दर्ज कराया है। हैड कांस्टेबल रामअवतार चौधरी ने बताया कि माइनिंग विभाग के सर्वेयर हरिराम महावर ने ट्रैक्टर चालक रामलखन पुत्र कंवरपाल निवासी श्यामपुरा, मनराज पुत्र लट्टूलाल निवासी रामड़ी, महेंद्र पुत्र हनुमान, बसराम पुत्र रामप्रसाद व विकास पुत्र रामकल्याण सभी निवासी कोड्याई और एक अन्य ट्रॉली मालिक के खिलाफ मलारना डूंगर थाने में बजरी चोरी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो