सवाई माधोपुर

केन्द्र सरकार पर बरसे पायलट

गंगापुरसिटी . उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पांच साल में केवल वादे करने का कार्य किया है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। पायलट बुधवार को बामनवास उपखंड के पिपलाई में कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सवाई माधोपुरApr 24, 2019 / 08:27 pm

Rajeev

केन्द्र सरकार पर बरसे पायलट

गंगापुरसिटी . उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पांच साल में केवल वादे करने का कार्य किया है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। पायलट बुधवार को बामनवास उपखंड के पिपलाई में कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीना के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

पायलट ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा दिया। जीएसटी लाकर व्यापारियों की कमर तोड़ दी। मोदी सरकार के कार्यकाल में देश का हर वर्ग त्रस्त रहा। अब लोगों ने केन्द्र में कांग्रेस को बिठाने का मन बना लिया है। उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा तीन माह में कराए गए कार्य भी गिनाए। कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बताते हुए उन पर कटाक्ष किए। उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। सभा में सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार, स्थानीय विधायक इंदिरा मीना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा आदि मौजूद रहे।

मतभेद भुलाकर जी जान से जुटें


सचिन पायलट ने भाषण के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी अपरोक्ष रूप से अपने आपसी मनमुटाव समाप्त कर पार्टी की जीत के लिए जुट जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमको यह नहीं देखना कि सरपंची में किसने क्या किया, प्रधानी में क्या किया। हमारा मिशन राहुल गांधी को पीएम बनाना है। इसी के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। गौरतलब है कि बामनवास विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनावों के बाद से कांग्रेस के दो गुट हो गए हैं, जिसको लेकर भी पार्टी पदाधिकारी चिंतित हैं।

हैलीकॉप्टर देखने उमड़े ग्रामीण


मीटिंग स्थल के निकट ही हैलीपेड बनाया गया था। हैलीकॉप्टर आने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण हैलीपेड पर एकत्रित हुए। यहां पर कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से उपमुख्यमंत्री पायलट का अभिनंदन किया गया।

Home / Sawai Madhopur / केन्द्र सरकार पर बरसे पायलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.