scriptखेलों से शारीरिक विकास संभव, कबड्डी प्रतियोगिता धनोली में | Patrika News

खेलों से शारीरिक विकास संभव, कबड्डी प्रतियोगिता धनोली में

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 09, 2017 08:44:10 pm

Submitted by:

Shubham Mittal

कबड्डी प्रतियोगिता धनोली में

sawaimadhopur

कबड्डी प्रतियोगिता धनोली में


सवाईमाधोपुर. भाजपा ग्रामीण मण्डल की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय कबड्डी प्रतियोगिता धनोली में हुई। प्रतियोगिता के मंडल संयोजक बनवारी मीना ने बताया कि मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिओम गर्ग तथा अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोकराज मीना ने प्रतियोगिता की शुरुआत की। इसमें प्रत्येक बूथ पर 2 टीमों का गठन किया गया। मुख्य अतिथि गर्ग ने खिलाडिय़ों से परिचय किया। ये प्रतियोगिता सभी बूथों पर आयोजित होगी। उसके बाद मंडल स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें 16 से 30 वर्ष के युवा कबड्डी के माध्यम से भाजपा से जुड़ेंगे। इस दौरान धनराज सैनी, राधेश्याम गुर्जर, रामधन मीना रामभजन जाट, दामोदर, हनुमान , रामकल्याण, मीना सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।



प्रकल्प प्रभारी मनोनीत
सवाईमाधोपुर. भाजपा के जिले की तहसीलों के प्रकल्प प्रभारी मनोनीत कर दिए गए हैं। संगठन के जिला महामंत्री डॉ. भरतलाल मथुरिया ने बताया कि सवाईमाधोपुर में निर्मल कुमार जैन, गंगापुर सिटी में शिवदयाल जोशी, बामनवास में विजय सिंह व खण्डार में एडवोकेट गोविंद गुप्ता राष्ट्रीय सदस्यता प्रकल्प प्रभारी मनोनीत किया गया।



किसान सम्मेलन कल
सवाईमाधोपुर. किसान संघ के तत्वावधान में दस सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को कुण्डेरा में सुबह दस बजे किसान जागृति सम्मेलन होगा। संघ जिला उपाध्यक्ष गजानन्द जाट ने बताया कि इसमें किसानों की समस्याओं व मांगों पर चर्चा होगी। सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने रावल छारोदा, चकेरी, अजनोटी, मैनपुरा, राईथा, कुण्डेरा पाडली आदि गांवों में संपर्क कर किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस दौरान कैलाश मीणा, रामनिवास मीणा, प्रहलाद जाट, हनुमान मीणा आदि थे।


बहरावण्डा खुर्द में सत्संग का आयोजन
बहरावण्डा खुर्द. विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में इकाई बहरावण्डा खुर्द की ओर से रामकुमार जी मंदिर परिसर में सत्संग दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सत्यनारायण गुप्ता ने दीप जलाकर सत्संग की शुरुआत की। इकाई अध्यक्ष देवकीनन्दन गौतम ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय धर्माचार्य एवं सत्संग प्रमुख राधेश्याम गौतम ने सत्संग का महत्व बताते हुए इसे परिषद के कार्य का आधार बताया। मंत्री ताराचंद महावर ने बताया कि कार्यक्रम में रमेश फौजी एवं महावीर गोयल ने भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान कैलाश चन्द राठौर, पुष्पेन्द्र मित्तल, पुजारी चिरंजी लाल, कैलाश चन्द अग्रवाल, कृष्णावतार गोयल, ब्रजेश गौतम, प्रेम मित्तल, गिरधारी मंगल, लेखराज, योगेश, किशन लाल गौतम, मुरारी शर्मा, जगदीश सिंहल, बल्लभ महावर मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो