रणथम्भौर में दिखा 'कोहिनूर...जिसने भी देखा वो बोला 'ओ माई गॉड'
रणथम्भौर में दिखा 'कोहिनूर'...जिसने भी देखा वो बोला 'ओ माई गॉड'
सवाई माधोपुर
Published: March 05, 2022 03:05:21 pm
रणथम्भौर में दिखा 'कोहिनूर...जिसने भी देखा वो बोला 'ओ माई गॉड' सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान शनिवार को 'कोहिनूर... दिखा। वहीं जिसने भी देखा वो बोला 'ओ माई गॉड'। जी हां हम कोहिनूर हीरे की बात नहीं कर रहे, बल्कि बाघिन नूर के नए शावक 'कोहिनूर' की कर रहे हैं। रणथम्भौर में एक बार फिर से नन्हे शावकों की किलकारी गूंज गई है। बाघिन नूर यानि टी-39 रणथम्भौर के जोन एक में एक शावक के साथ नजर आई है। जहां इससे वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी ओर वन विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर बाघिन की मॉनिटरिंग कराई जा रही है। इसके लिए वन विभाग की ओर से फोटो ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार बाघिन जोन एक में जोन 6 की ओर जाने वाले मार्ग पर वन विभाग की चैन के पास वन कर्मियों को एक शावक के साथ नजर आई है। हालांकि वन विभाग की माने तो बाघिन के साथ एक से अधिक शावक होने की संभावना जताई जा रही है।
पांचवी बार दिया जन्म
वन अधिकारियों ने बताया कि बाघिन नूर ने पांचवी बार शावकों को जन्म दिया है। सबसे पहले नूर ने मेल टाइगर सुल्तान को जन्म दिया था जिसका विचरण फिलहाल करौली व धौलपुर की ओर बताया जाता है। इसके बाद नूर ने कालू धोलू नाम के दे शावकों को जन्म दिया था हालांकि बाद में ये दोनों बाघ लापता हो गए थे। इसके बाद नूर ने दो शावकों को जन्म दिया था लेकिन जन्म के कुछ दिन बाद ही ये शावक नजर नहीं आए थे। इसके बाद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया था। इन्हें वन विभाग की ओर से टी-105, टी-106 व टी-107 नाम दिया गया था। इनमें से एक बाघिन को पूर्व मेे कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में भेज दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। वहीं वर्तमान में टी-105 व टी-107 का मूवमेंट रणथम्भौर में ही है।

रणथम्भौर में दिखा 'कोहिनूर...जिसने भी देखा वो बोला 'ओ माई गॉड'
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
