सवाई माधोपुर

उड़द का समर्थन मूल्य तय, 1 नवम्बर से होगी खरीद

उड़द का समर्थन मूल्य तय, 1 नवम्बर से होगी खरीद

सवाई माधोपुरOct 20, 2019 / 12:23 pm

Subhash Mishra

– आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में लगे उड़द-तिल्ली के ढेर।

सवाईमाधोपुर. दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही अब किसान खेतों से तैयार फसल को मण्डी में बेचने ला रहे है। इधर, जिले में एक नवम्बर से समर्थन मूल्य पर उड़द की फसल की खरीद की जाएगी। इसके लिए जिले में पांच केन्द्र बनाए गए है। वहीं 15 अक्टूबर से पंजीयन भी शुरू हो गए है। सरकार ने इस बार उड़द का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5700 रुपए प्रति क्विंटल रखा है।
यहां बनाए गए हैं केन्द्र
उड़द खरीद के लिए सरकार ने पांच केन्द्र स्वीकृत किए है। सवाईमाधोपुर में चकचैनपुरा रोड स्थित अमरूद फल मण्डी, खण्डार में क्रय-विक्रय सहकारी समिति, बौंली, चौथकाबरवाड़ा व गंगापुरसिटी में खरीद केन्द्र बनाए गए हैं।
बाजरे की हो रही बंपर आवक
आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में इन दिनों बाजरा, तिल्ली व उड़द की बंपर आवक हो रही है। करीब दो सौ किसान प्रतिदिन बाजरा बेचने के लिए आ रहे है। दो हजार तक बोरी की आवक हो रही है। उड़द की करीब पांच सौ बोरी की प्रतिदिन आवक हो रही है। दीपावली पर्व में कुछ दिन ही बचे है। ऐसे में किसान अपनी उपज को बेचने के लिए मण्डी की ओर रुख कर रहे है। कृषि उपज मण्डी में सुबह से शाम तक चहल-पहल बनी है।
ये बोले काश्तकार
-दीपावली के चलते जल्द ही फसलों को बेच रहे है। कृषि मण्डी में पांच बोरी उड़द व दस बोरी बाजरा की लाए है।
ओमप्रकाश मीना, किसान, खिलचीपुर

-इस बार तेज बारिश के चलते फसलों में नुकसान हुआ है। मण्डी में एक कट्टा उड़द व पांच बोरी तिल्ली की बेचने के लिए आए है।
बुद्धिप्रकाश खंगार, किसान, निवासी पाड़ली
फैक्ट फाइल
-इस बार सरकार ने उड़द का समर्थन मूल्य रखा है-5700
-प्रतिदिन आ रहे किसान-चार से पांच सौ
-मण्डी में आ रहा बाजरा-1500 से दो हजार बोरी
-उड़द की हो रही आवक-400 से 500 बोरी।
-तिल्ली की हो रही आवक-150 से 200 बोरी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.