scriptगांवों में जगेगी विधिक जागरुकता की अलख | Legal awareness will rise in villages | Patrika News

गांवों में जगेगी विधिक जागरुकता की अलख

locationसवाई माधोपुरPublished: Dec 06, 2019 08:47:19 pm

Submitted by:

Rajeev

बामनवास (गंगापुरसिटी) . राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सवाईमाधोपुर के निर्देशानुसार 6 से 1० दिसम्बर तक नालसा व रालसा की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बाल विवाह, रोकथाम सचल लोक अदालत के आयोजन एवं विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को मोबाइल वैन रवाना की गई।

गांवों में जगेगी विधिक जागरुकता की अलख

गांवों में जगेगी विधिक जागरुकता की अलख

बामनवास (गंगापुरसिटी) . राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सवाईमाधोपुर के निर्देशानुसार 6 से 1० दिसम्बर तक नालसा व रालसा की ओर से संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, बाल विवाह, रोकथाम सचल लोक अदालत के आयोजन एवं विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को मोबाइल वैन रवाना की गई।

स्थानीय तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं मजिस्ट्रेट मनमोहन चंदेल ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। वैन 1० दिसम्बर तक तहसील क्षेत्र के गांव ढाणियों में जाकर लोगों में विधिक जागरुकता की अलख जगाने का कार्य करेगी। मजिस्ट्रेट चंदेल ने कहा कि 14 दिसम्बर को आयोजित लोक अदालत के लिए भी मोबाइल वैन द्वारा लोगों को प्रेरित किया जाएगा। लोक अदालत में फौजदारी, राजीनामा योग्य प्रकरण, दीवानी प्रकरण, बैंक, बिजली, टेलीफोन एवं नल से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण होगा।
उन्होंने लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित होने वाले प्रकरणों के कानूनी फायदों की भी जानकारी दी। शुक्रवार को मोबाइल वैन ग्राम पंचायत पट्टीकलां, पट्टीखुर्द, शफीपुरा एवं रानीला आदि के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर पहुंची। इस मौके पर तालुका विधिक सेवा समिति सचिव चन्द्रप्रकाश मीना, सहायक अभियोजन अधिकारी महेश चंद, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा, रामकिशोर त्रिवेदी, बनवारी लाल बंजारा, रामसिंह मीना एवं योगेश शर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो