script

जिनालयों में विधान पूजन, उमड़ा आस्था का सैलाब

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 22, 2019 02:56:28 pm

Submitted by:

rakesh verma

जिनालयों में विधान पूजन, उमड़ा आस्था का सैलाब

भक्तामर विधान मण्डल का पूजन करते श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर. आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथ दीवानजी की नसियां में भक्तामर विधान मण्डल का पूजन करते श्रद्धालु।

सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में रविवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पाŸवनाथ का गर्भ कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया। समाज के प्रवक्ता प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन नेमिनाथ अतिशय क्षेत्र दीवानजी की नसियां में पंडित उमेश जैन शास्त्री द्वारा उच्चारित मंत्रों के बीच श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जिनेन्द्र देव के अभिषेक के उपरांत इन्द्र-इन्द्राणियों ने देव-शास्त्र-गुरू की पूजन के साथ भगवान पाŸवनाथ की विशेष पूजा-अर्चना, स्मरण, ध्यान कर गर्भ कल्याणक का अध्र्य उत्साहपूर्वक समर्पित किया। इसके बाद श्रद्धालुओं ने भक्तामर विधानमण्डल का पूजन कर मण्डल पर .48 अध्र्य समर्पित किए और विधान पूजन से पूर्व मण्डल पर मंगल कलशों एवं मंगल दीप की स्थापना की।
इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। महाअध्र्य समर्पण, शांतिपाठ एवं विसर्जन विधि के साथ पूजन सम्पन्न हुई। इसके बाद जिनेन्द्र देव की मंगल आरती उतारी गई। इस अवसर पर पंडित उमेश जैन शास्त्री ने गर्भ कल्याणक पर सारगर्भित शब्दों में प्रकाश डालते हुए भगवान पाŸवनाथ के जीवन चरित्र को आत्मसात करने पर जोर देते लोगों को धर्म राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। भगवान के गर्भ कल्याणक की पूर्व संध्या पर नसियां मंदिर में दिगम्बर जैन नेमिनाथ सोशल ग्रुप के तत्वावधान में णमोकार महामंत्र का जाप, 48 दीपकों से रिद्धि-सिद्धि मंत्रों के साथ भक्तामर स्त्रोत पाठ का आयोजन किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो