scriptबूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी | light showers trigered the mercury | Patrika News

बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 08, 2021 07:39:54 pm

Submitted by:

Arun verma

दिनभर सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन

बूंदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

पीपलदा. क्षेत्र के पुरा गुलाब सिंह गांव में अलाव तापते लोग।

सवाईमाधोपुर. जिले में ठण्ड बढऩे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। सुबह-शाम गलन ने धूजणी छुड़ा रखी है। जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को कोहरे का असर रहा। वहीं दिनभर मौसम में ठंडक बनी रही।

शाम को गलन से लोग परेशान रहे। दोपहर में थोड़़ी देर बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम का मिजाज बदला
पीपलदा. कस्बा सहित क्षेत्र में करीब एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसके कारण सर्दी बढ़ गई है। आसमान में बादल छाए रहने व बर्फीली हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। सर्दी से राहत पाने के लिए लोग जगह जगह पर अलाव पर तापते देखे जा रहे हैं। शुक्रवार को भी ठंडा दिन रहा। इस बीच लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
सर्दी ने किया परेशान
चौथ का बरवाड़ा.सर्द हवाओं के साथ अलसुबह कोहरा छाया रहा। उपखण्ड मुख्यालय पर दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव तापते नजर आए। इधर पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के बाद बाजारों में खाद बीज की दुकानों पर किसानों की भीड़ लग रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो