scriptकिसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण-पत्र | Loan forgiveness certificate issued to farmers | Patrika News
सवाई माधोपुर

किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

सवाई माधोपुरFeb 21, 2019 / 03:06 pm

rakesh verma

 शिविर में किसानों को प्रमाण पत्र देते।

पीपलवाड़ा शिविर में किसानों को प्रमाण पत्र देते।

पीपलवाड़ा. पीपलवाड़ा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जीएसएस अध्यक्ष रतनलाल मीणा की अध्यक्षता में ऋण माफी प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच सरिता मीणा ने शिविर में 57 सदस्यों को ऋण माफी प्रमाणपत्र बांटे। इस दौरान पूर्व जीएसएस अध्यक्ष हनुमान मीणा, अम्बालाल मीणा, राजेश मीणा सहित टीम प्रभारी देवकीनंदन गुप्ता, मुरारीलाल शर्मा, राजेंद्र कुमार गुप्ता, हरिकशन स्वामी, लखनलाल गुर्जर, व्यवस्थापक चंद्रप्रकाश गुप्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

बाटोदा. मोरपा ग्राम सेवा सहकारी समिति में बुधवार को ऋण माफी शिविर का आयोजन कर 40 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समिति अध्यक्ष शंकर सिंह नरुका व ऋण पर्यवेक्षक राजेश जैन ने बताया कि समिति के 210 किसानों का ऋण माफ होगा। उन सभी को प्रणाम पत्र वितरित किए जाएंगे। इस मौके पर समिति व्यवस्थापक रितेश सिंह लोन सुपरवाइजर, समिति प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे।

चौथ का बरवाड़ा. कृषक ऋण माफी अभियान के तहत बुधवार को भेडोला पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ग्राम सेवा सहकारी समिति द्वारा कृषक ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खण्डार विधायक अशोक बैरवा ने 78 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटे। इस दौरान एलएस रमेश चन्द्र गौतम व व्यवस्थापक धर्मपाल जैन ने बताया कि समिति ने 78 किसानों के 25 लाख से अधिक राशि के ऋण माफ किए हैं। उन्होंने बताया कि इन किसानों का आधार सत्यापन होने पर लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर पंचायत समिति डायरेक्टर, सरपंच शिवकरण मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवकरण मीणा, इकबाल खान, विनोद जैन, बनवारीलाल बैरवा, कन्हैया लाल सैनी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / किसानों को बांटे ऋण माफी प्रमाण-पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो