scriptपाकिस्तान से प्रदेश में घुसे टिड्डी दल की जिले के कई गांवों में दस्तक | Locusts entered Pakistan from Pakistan, knocking in several villages i | Patrika News

पाकिस्तान से प्रदेश में घुसे टिड्डी दल की जिले के कई गांवों में दस्तक

locationसवाई माधोपुरPublished: May 21, 2020 10:00:28 pm

Submitted by:

rakesh verma

सवाईमाधोपुर . पाकिस्तान से प्रदेश में घुसे टिड्डी दल की दस्तक से सवाईमाधोपुर जिला भी अछूता नहीं रहा। गुरुवार को टिड्डी दल ने लालसोट के रास्ते जिले की बामनवास उपखण्ड में सुबह करीब 10 बजे दस्तक दी। इसके बाद

Locusts entered Pakistan from Pakistan, knocking in several villages in the district

Locusts entered Pakistan from Pakistan, knocking in several villages in the district

पाकिस्तान से प्रदेश में घुसे टिड्डी दल की जिले के कई गांवों में दस्तक
गंगापुरसिटी, बामनवास एवं वजीरपुर उपखण्ड में टिड्डी दल घुसा
-टिड्डी दल को देखने घरों से बाहर निकले लोग
-प्रशासन ने किया पेस्टीसाइड छिड़काव का इंतजाम
करीब 500 मीटर लम्बाई व चौड़ाई क्षेत्र में फैलाव लिए हुए था।
सवाईमाधोपुर . पाकिस्तान से प्रदेश में घुसे टिड्डी दल की दस्तक से सवाईमाधोपुर जिला भी अछूता नहीं रहा। गुरुवार को टिड्डी दल ने लालसोट के रास्ते जिले की बामनवास उपखण्ड में सुबह करीब 10 बजे दस्तक दी। इसके बाद अमावरा, भांवरा, राणीला, बड़ीला गांवों के रास्ते गंगापुरसिटी उपखण्ड के अलीगंज, उदेई कलां, डिबस्या, रीको एरिया से शहर में प्रवेश किया। आसमान में एकाएक आया टिड्डियों का झुण्ड लोगों के लिए अचरज का विषय बन गया। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार टिड्डी दल 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ करीब 500 मीटर लम्बाई व चौड़ाई क्षेत्र में फैलाव लिए हुए था। हालांकि बाद में यह दो हिस्सों में बंट कर करीब 1.30 बजे आगे निकल गया। पहला दल करौली क्षेत्र व दूसरा वजीरपुर उपखण्ड की तरफ गया। कृषि विभाग का कहना हैं कि अभी टिड्डी दल आने का खतरा बना हुआ है। जानकारों का कहना हैं कि जिले में करीब 1993-94 में टिड्डी दल ने दस्तक दी थी। (ब.उ.)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो