scriptनगरपरिषद चुनावों के लिए निकाली लॉटरी | Lottery held for municipal council elections | Patrika News

नगरपरिषद चुनावों के लिए निकाली लॉटरी

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 13, 2020 07:48:45 pm

Submitted by:

Subhash

नगरपरिषद चुनावों के लिए निकाली लॉटरी

कायलाना रोड पर गड्ढा खोदकर भूल गया प्रशासन...,

अनिता भदेल की राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस,अनिता भदेल की राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस,अनिता भदेल की राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस,अनिता भदेल की राजस्थान में बढ़ रहे महिला अत्याचारों को लेकर राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस,जोधपुर. कायलाना रोड पर पानी का पाइप डालने के लिए गड्ढा खोदकर प्रशासन इसे दुरस्त करना भूल गया। लगभग दस पंद्रह दिन से मुख्य रोड़ पर गड्ढा होने से यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ,सवाईमाधोपुर जिला कलक्ट्रेट सभागार में प्रशासनिक अधिकारियें की मौजूदगी में नगर परिषद वार्डो की आरक्षण लॉटरी निकालते हुए व उपस्थित जिला निवार्चन अधिकारी व अन्य।

सवाईमाधोपुर. सवाई माधोपुर व गंगापुरसिटी में होने वाले नगर परिषद के चुनावों को लेकर मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में लॉटरी निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी नन्नूमल पहाडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह पंवार ने राजनितिक दलों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों की उपस्थिति में वार्डो की आरक्षण की लॉटरी निकाली।
ऐसे चली लॉटरी की प्रक्रिया
कलक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 से दोपहर साढ़े बजे तक लॉटरी की प्रक्रिया चली। नगरपरिषद चुनाव से पहले वार्ड आरक्षण के लिए एक बॉक्स रखा गया। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी व सामान्य के लिए लॉटरी निकाली गई। लॉटरी के लिए वार्डों के नाम से पर्ची लिखी गई।
ये रही वार्डवार आरक्षण की स्थिति
नगर परिषद सवाई माधोपुर में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए वार्ड 2, 12, 17, 39, 40, 52, 54, 55 एवं 56 आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए 1, 23, 38 एवं 53 आरक्षित किया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 6, 15 व अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला के लिए वार्ड नंबर 49 आरक्षित हुआ है। ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 4, 8, 10, 16, 21, 26, 28, 34, 36, के लिए तथा ओबीसी महिला के लिए वार्ड नंबर 3, 18, 25 एवं 45 लॉटरी से आरक्षित हुआ। इसी प्रकार सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 5, 7, 19, 29, 31, 35, 44, 48, 50, 58 आरक्षित है। शेष वार्ड नंबर 9, 11, 13, 14, 20, 22, 24, 27, 30, 32, 33, 37, 41, 42, 43, 46, 47, 51, 57, 59 एवं 60 अनारक्षित है।
नगर परिषद गंगापुर सिटी में ये रही स्थिति
नगर परिषद गंगापुर में अनुसूचित जाति (एससी) के लिए वार्ड नंबर 6, 7, 9, 20, 23, 25, 37, अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए 4, 5, 24 वार्ड आरक्षित किया गया है। अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए वार्ड 3, 46 तथा अनुसूचित जनजाति (एसटी) महिला के लिए वार्ड 42 आरक्षित हुआ है। ओबीसी के लिए वार्ड 14, 28, 29, 31, 32, 36, 41, 58 एवं 59 वार्ड आरक्षित है। वहीं ओबीसी महिला के लिए 21, 35, 40, 50 आरक्षित। सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 8, 10, 11, 12, 26, 45, 47, 52, 53, 57 एवं 60 आरक्षित हुआ है। शेष अनारक्षित वार्ड 1, 2, 13, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 27, 30, 33, 34, 38, 39, 43, 44, 48, 49, 51, 54, 55, 56 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो