scriptमैराथन में दौड़े शहरवासी | Marathon runners | Patrika News

मैराथन में दौड़े शहरवासी

locationसवाई माधोपुरPublished: Mar 17, 2019 11:35:42 am

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . कुशालगढ़ क्लब की ओर से कुशालगढ़ महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार सुबह रन फोर कुशालगढ़ मैराथन से हुआ। रेलवे हॉस्पिटल से डॉ. सत्यवीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखा कर मैराथन की शुरूआत की।

gangapurcity news

मैराथन में दौड़े शहरवासी

गंगापुरसिटी . कुशालगढ़ क्लब की ओर से कुशालगढ़ महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार सुबह रन फोर कुशालगढ़ मैराथन से हुआ। रेलवे हॉस्पिटल से डॉ. सत्यवीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने धावकों को हरी झंडी दिखा कर मैराथन की शुरूआत की।

प्रतियोगिता निर्णायक दिलीप सिंह गुर्जर ने बताया कि मैराथन में अरिन्द्र सिंह प्रथम, बलराम गुर्जर द्वितीय एवं राकेश तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर सिटीजन श्रेणी में ईश्वर उपाध्याय ने प्रथम व राम गोपाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद एक रिसोर्ट में शाम को महोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। समारोह में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इसमें मनीष अग्रवाल द्वारा रचित बिटिया पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मोटिवेटर प्रेम रावत ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मोटिवेट किया। मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापत ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागी, मैराथन विजेता एवं डॉ. सी.पी. गुप्ता, प्रफुल्ल शर्मा, कृष्णकुमार गोयल, डॉ. योगेश गुप्ता, पीसीपीएनडीटी समन्वयक आशीष गौतम व रघुशरण सिंघल को सम्मानित किया गया। क्लब चेयरमैन लक्ष्मीकांत शर्मा ने क्लब की गतिविधियों से अवगत कराया। संचालन बॉलीवुड अभिनेता धर्मेन्द्र लधानी ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गहलोत ट्रैक्टर निदेशक सी.एल. सैनी, भारतीय ब्राह्मण समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा, डॉ. योगेश गुप्ता, वैली डांसर डॉ. माधुरी शर्मा एवं समाजसेवी संतोष दुबे आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो