scriptत्योहारी सीजन में लौट रही बाजार की खुशियां | Market happiness returning in the festive season | Patrika News

त्योहारी सीजन में लौट रही बाजार की खुशियां

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 16, 2019 08:21:40 pm

Submitted by:

Rajeev

गंगापुरसिटी . दीपोत्सव पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजार की खुशियां भी पटरी पर लौटने लगी हैं। बाजार में खरीदारों के पहुंचने से बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। बाजार में पर्व के नजदीक आते ही सजावट के सामान एवं इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की दुकानों पर रंगत नजर आने लगी है। गिफ्ट सेन्टर्स एवं रेडीमेड कपड़े के दुकानदारों ने भी त्योहार को लेकर खासी तैयारी की है।

त्योहारी सीजन में लौट रही बाजार की खुशियां

त्योहारी सीजन में लौट रही बाजार की खुशियां

गंगापुरसिटी . दीपोत्सव पर्व के नजदीक आने के साथ ही बाजार की खुशियां भी पटरी पर लौटने लगी हैं। बाजार में खरीदारों के पहुंचने से बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। बाजार में पर्व के नजदीक आते ही सजावट के सामान एवं इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की दुकानों पर रंगत नजर आने लगी है। गिफ्ट सेन्टर्स एवं रेडीमेड कपड़े के दुकानदारों ने भी त्योहार को लेकर खासी तैयारी की है।

शहरवासी इन दिनों घरों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन का कार्य निपटाने में लगे हैं। वहीं कुछ ने रंगाई-पुताई का काम कराने के बाद सजावट के काम आने वाले सामानों की खरीदी शुरू कर दी है। बाजारों में ग्राहकों की मांग के अनुसार सजावटी सामान उपलब्ध है। बाजार में दर्जनों डिजाइनों मेें रंगोली, दरवाजों की सजावट के लिए तोरण, आम की पत्तियों के आकर की बेल, भांति-भांति की मालाएं, लक्ष्मीजी के पद चिह्न, दीवारों की सजावट के लिए रंग बिरंगी तितलियां एवं पोस्टर विभिन्न रंग एवं डिजाइन्स में उपलब्ध हैं।
दुकानों पर सजी हुई मल्टी कलर लाइटें ग्राहकों को लुभाती नजर आ रही हैं। शहर में कोतवाली के सामने, सुभाष बाजार, देवी स्टोर, इंद्रा बाजार, खारी बाजार एवं चौपड़ बाजार आदि स्थानों पर दुकानें सज गई हैं। साथ ही ठेले व फुटपाथ पर सामान बेचने वालों ने भी डेरा जमा लिया है। व्यापारियों का कहना है कि ग्रामीण अंचल से आने वाले ग्राहक अभी बुवाई आदि कार्यों में लगे हुए हैं। उनके आने के बाद ग्राहकी अभी और परवान चढऩे की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो