scriptदेवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर | Maximum 190 mm rain was recorded in Devpura, Chadar in Devpura and Pan | Patrika News
सवाई माधोपुर

देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर

बीते 24 घंटे में देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज
तेज बारिश से पांचोलास व देवपुरा बांध पर चादर चल गई।-बारिश ने किया तरबतर, सामान्य जनजीवन प्रभावित-कच्चे रास्तों में जलभराव से हुई परेशानी

सवाई माधोपुरJul 31, 2021 / 08:30 pm

rakesh verma

देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर

देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर

देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर

देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर
-बारिश ने किया तरबतर, सामान्य जनजीवन प्रभावित
-कच्चे रास्तों में जलभराव से हुई परेशानी
सवाईमाधोपुर. मानसून की मेहर से खेत-खलिहान गदगद है। जिले में शुक्रवार देर रात से चला बारिश का दौर शनिवार को भी सुबह से शाम तक चलता रहा। बीते 24 घंटे में देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर, बारिश के बाद नदी-नालों, तालाब व बावडिय़ों में पानी की आवक होने लगी है। इसीप्रकार चौथकाबरवाड़ा में 150, ढील बांध में 104, पांचोलास में 92, सवाईमाधोपुर (मानटाउन) 113 मिलीमीटर बारिश हुई। देर शाम तक भी रूक-रूक कर रिमझिम बारिश होती रही।
नदी में बहा युवक, मकाने ढहने से दबे लोग
चौथकाबरवाड़ा उपखंड के पावाडेरा में एक युवक पावाडेरा गांव का लेखराज (25) पुत्र भंवरलाल कुमावत गलवा नदी में बह गया। उसका पता नहीं चला। खण्डार के इटावदा गांव में तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया। इसके नीचे एक ही परिवार के चार लोग दब गए। लोगों ने आधा घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचाया।
चम्बल उफनी, संपर्क कटा
खण्डारके झरेल के बालाजी पुलिया चंबल नदी में पानी का जलस्तर बढऩे से जलमग्न हो गई, जिससे सवाई माधोपुर- खातौली – कोटा मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया
देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर
सवाईमाधोपुर. क्षेत्र में बारिश के बाद जल संसाधन के अधीन बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई है। स्थिति ये है कि बीते 24 घंटे में जिले के दो बांधों में चादर चली है।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मानसरोवर में 18 फीट 2 इंच, गिलाई सागर में 9 फीट 3 इंच, देवपुरा में 24 फीट, पांचोलास में 12 फीट तीन इंच व सूरवाल में 6 फीट 1 इंच पानी की आवक हुई है। जिले में देवपुरा बांध में शनिवार को एक फीट व पांचोलास में 2 फीटर की चादर चली है।

Home / Sawai Madhopur / देवपुरा में सर्वाधिक 190 एमएम बारिश दर्ज, देवपुरा व पांचोलास बांध में चली चादर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो