scriptचुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक | Meeting of officers and assistant in-charge officers | Patrika News

चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की ली बैठक

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 20, 2018 07:47:03 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

www.patrika.com/rajasthan-news

sawaimadhopur

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. जिले में विधान सभा आम चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक सोमवार को राउमावि साहूनगर में जिला निर्वाचन अधिकारी पीसी पवन की अध्यक्षता में हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को चुनाव संबंधित कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दल एवं मतगणना दल के प्रभारी अधिकारी से इस संबंध में की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण टीआर मीना से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली।
उन्होंने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण एवं उनकी रवानगी के संबंध में निर्देश दिए। वहीं मतदान दलों की रवानगी के समय बनाए जाने वाले काउंटर एवं सामग्री वितरण में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इस संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने मतदान दल रवानगी, मतदान दलों की वापसी एवं सामग्री वितरण एवं जमा करने की व्यवस्थाओं एवं जिला रसद अधिकारी एवं स्टोर प्रभारी को चेकलिस्ट के मतदान सामग्री बेग तैयार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी, रूटचार्ट प्रभारी, मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी, आचार संहिता प्रभारी सहित अन्य प्रकोष्ठ प्रभारियों से की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष सामरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम महेन्द्र कुमार लोढ़ा, प्रशिक्षण प्रभारी एवं यूआईटी सचिव ताराचंद मीना सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी उपस्थित थे।
चौथ का बरवाड़ा में 14 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र
चौथ का बरवाड़ा. चौथ का बरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में 75 मतदान केन्द्र है। उपखण्ड क्षेत्र के इन 75 मतदान केन्द्रों में से 14 मतदान अतिसंवेदनशील माने गए हैं। बाकी बचे 61 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में है। इन अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन अन्य मतदान केंद्रों की तुलना में विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं रहेगी।
जानकारी के अनुसार चौथ का बरवाडा उपखण्ड क्षेत्र के सारसोप गांव के 4 मतदान केंद्र, बन्देडिय़ा गांव के भाग संख्या 28, बगीना भाग संख्या 29, झोपड़ा भाग संख्या 31, सिरोही भाग संख्या 32, भगवतगढ़ भाग संख्या 44, 45, 46, 47, रामसिंहपुरा भाग संख्या 57 तथा बोरदा भाग संख्या 70 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र की श्रेणी में है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो