सवाई माधोपुर

जिला निर्वाचन की ओर से संदेश, महिलाएं बढ़-चढ़कर करें मतदान

जिला निर्वाचन की ओर से संदेश, महिलाएं बढ़-चढ़कर करें मतदान

सवाई माधोपुरMar 26, 2019 / 12:44 pm

Vijay Kumar Joliya

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को शुभंकर शेरू ने जिला निर्वाचन की ओर से संदेश दिया। ‘बहन हमारी कह रही, बहना चल ना बूथ, पीछे कोय रहे नहीं, बूढ़ी हो या यूथÓ से शुभंकर शेरू के इस संदेश के बारे में बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य भर में महिलाओं का मतदान प्रतिशत कम रहा था। ऐसे में इस बार अधिक से अधिक महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपने कक्ष में अधिकारियों से स्वीप गतिविधियों के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुभंकर शेरू लगातार संदेश दे रहा है। रोजाना अलग-अलग वर्गो को लक्षित कर दिए जा रहे संदेश आमजन को प्रभावित कर रहे हैं।

मीडिया प्रकोष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ
सवाईमाधोपुर. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को मीडिया प्रकोष्ठ के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करने व अधिक से अधिक लोगों को मत का महत्व समझाते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ कार्मिकों को मतदाता जागरूकता के तहत चलाए जा रहे अभियान एवं इसके तहत आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी दी। इस दौरान सुरेश गुप्ता, गजाधर भरत, राजेश शर्मा, सुनील राठौड़ सहित मीडिया प्रकोष्ठ के कार्मिक आदि मौजूद थे।

सौ प्रतिशत मतदान के लिए अधिकारी-कर्मचारी को दिलाई शपथ
सवाईमाधोपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने लोकसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को कलक्टर कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों को सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। वहीं जिला कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार ने भी अधिकारी-कर्मचारियों को सौ प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई।
जिला निर्वाचन अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग जाति, समुदाय, भाषा या अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगेÓ की शपथ दिलाई।

शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
सवाईमाधोपुर. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के तत्वावधान में सोमवार को अजनोटी में संगोष्ठी हुई। इसमें आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने की जानकारी दी गई।

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचन्द मीना ने बताया कि वर्तमान में वोट की सबसे बड़ी ताकत है। ऐसे में स्वयं मतदान करें और अपने परिजनों एवं आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नव युवाओं को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराए।

दिलवाया संकल्प
खण्डार. लोकसभा आम चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने के लिए सोमवार को पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद बैरवा द्वारा शपथग्रहण कार्यक्रम हुआ। इसमें पंचायत समिति एवं निर्वाचन विभाग के सभी कर्मचारियों से लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए संकल्पित किया गया।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित पंचायत समिति में सोमवार को एसडीएम राहुल सैनी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पंचायत समिति परिसर में अधिकारियों कर्मचारियों को निष्पक्ष व निर्भिक होकर मतदान करवाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलवाई गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.