सवाई माधोपुर

रंगोली से दिया मतदान का संदेश

गंगापुरसिटी . लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को उपखंड कार्यालय में रंगोली बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम, वीवीपेट रथ द्वारा मशीन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया।

सवाई माधोपुरMar 19, 2019 / 11:03 am

Rajeev

रंगोली से दिया मतदान का संदेश

गंगापुरसिटी . लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत सोमवार को उपखंड कार्यालय में रंगोली बनाकर अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम, वीवीपेट रथ द्वारा मशीन की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया।

मिनी सचिवालय से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता रथ रवाना किया गया। रथ को एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रथ गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करेगा। इसके अलावा शारदा छात्रावास की छात्रा सरिता गुर्जर, रोशनी मतीना, बिंदिया बैरवा, कृपा गुर्जर, रंजन गुर्जर, अंगूरी प्रजापत, प्रियंका बैरवा, पूजा बैरवा, संगीता बैरवा आदि ने कचहरी रोड चौराहा पर रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी विजेन्द्र मीना एवं तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा आदि मौजूद रहे। मंगलवार को मतदाता जागरूकता सप्ताह के तहत दिव्यांग चला वोट डालने की थीम पर दिव्यांग ट्राइसाइकिल रैली एसडीएम कार्यालय से निकाली जाएगी। दिव्यांगजन ट्राइसाइकिल लेकर सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

बामनवास . मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत गांव-गांव जाकर मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने के लिए मतदाता रथ सोमवार को रवाना हुआ। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर सहायक रिर्टनिंग अधिकारी हेमराज परिडवाल ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। चुनाव प्रभारी कार्यालय लिपिक विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचेगा। संबंधित मतदान केन्द्र अथवा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर रथ में नियुक्त कार्मिकों की ओर से ईवीएम तथा वीवीपेट का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत गांवों में रथ के माध्यम से अन्य विविध कार्यक्रम भी होंगे। पंचायत मुख्यालय पर ईवीएम प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। ताकि अधिकाधिक रूप से मतदाता ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली से परिचित हो सकें।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.