उदेई मोड़ थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि पंचनामें की कार्रवाई कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची, पुलिस उपाधीक्षक मुनेश कुमार मीना भी सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। हालांकि परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी बताया जा रहा है, जो कि शुक्रवार सुबह से घर से गायब था।परिजनों का बुरा हाल
घर के जवान कमाऊ सदस्य की अचानक मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों ने बताया कि मृतक जमील के छोटे-छोटे बच्चे है, जो कि ठेला चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। मृतक शुक्रवार सुबह के बाद घर नहीं पहुंचा। जिसकी परिजनों ने खूब तलाश की। हालांकि मृतक नशे का आदी था। इस दौरान सामान्य चिकित्सालय परिसर में परिजनों व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस लगाए नशे पर लगाम हॉस्पिटल में मौजूद लोगों ने शहर में बढ़ते नशे पर रोष जाहिर करते हुए पुलिस के उच्चाधिकारियों से इस पर प्रभावी लगाम लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार से युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। कई परिवार तवाही की कगार पर पहुंच चुके है। हालांकि इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार खींची ने कहा कि पुलिस नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने हाल ही में कई बड़ी कार्रवाईयां की है। उन्होंने आमजन से भी इस मुहिम में सक्रिय सहयोग की बात कही।
जीसीसीबी-गंगापुरसिटी. मृतक जमील। जीसीसीसी-गंगापुरसिटी. मोर्चरी के बाहर जमा मृतक के परिजन।