scriptबहरावण्डा कलां में दीवार कूद लाखो के जेवरात पार | Millions of jewelery crossed the wall in Bahrawanda Kalan | Patrika News

बहरावण्डा कलां में दीवार कूद लाखो के जेवरात पार

locationसवाई माधोपुरPublished: Oct 09, 2021 07:46:13 pm

Submitted by:

Subhash

बहरावण्डा कलां में दीवार कूद लाखो के जेवरात पार

बहरावण्डा कलां में दीवार कूद लाखो के जेवरात पार

खंडार के बहरावण्डा कलां में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान।

सवाईमाधोपुर. खण्डार उपखण्ड मुख्यालय की ग्राम पंचायत बहरावण्डा कलां में शुक्रवार देर रात मकान की दीवार कूद कर चोरो ने लाखो रूपए के जेवरातो पर हाथ साफ किया। पीडित रमेश पुत्र मदरूप जाट निवासी बहरावण्डा कलां ने बताया कि उसका परिवार घर के आंगन मे सो रहा था। घर के सामने बनी सुरक्षा दीवार पर से करीब रात 12 बजे के बाद दीवार कूद कर चोर आए। घर के पुरूष बरामदे व महिला दूसरे कमरे मे सो रही थी। सामने वाले कमरे में बक्से में कपड़ो व बिस्तरो के बीच में महिलाओ की चांदी की कनकती,सोने का मंगलसूत्र,चांदी के जोड,पायजेब,नगदी रखी थी। चोरो ने बक्से का कूंदा तोड़ बक्से में से नगदी सहित जेवरात पार कर लिए। जेवरातो का बाजार भाव लाखो मे है। पीडि़त ने बताया कि देर रात करीब 3 बजे जब पानी पीने के लिए उठा तो सामने वाले कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। जिसे बंद करने के लिए गया तो वहां पर बक्सा खुला मिला व सामान बिखरा पडा। इसके बाद घर वालो को जगाया। सुबह पुलिस को चोरी की सूचना दी।
पुलिस नही करती है गस्त
बहरावण्डा कलां थाना पुलिस रात मे गस्त नही करती है। इससे चोरो के हौसले बुलन्द है। थाना क्षेत्र मे आए दिन अपराध होते है। पुलिस रात भर सोती रहती है। ऐसे में क्षेत्र मे अपराध बढ़ रहे है ।
मोतीलाल जाट,पूर्व पंचायत समिति सदस्य खण्डार
इनका कहना है
चोरी की सूचना मिली है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है। पुलिस नियमित रात भर गस्त करती है ।
गजानन्द शर्मा, थानाधिकारी, बहरावण्डा कलां।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो