scriptमोरेल बांध की माइनर टूटी, बरियारा के कई खेतों में भरा पानी | Minor dam's minor broken, water filled in many farms in Bariara | Patrika News

मोरेल बांध की माइनर टूटी, बरियारा के कई खेतों में भरा पानी

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 16, 2019 12:30:55 pm

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

किसानों की फसल चौपट

मोरेल बांध की माइनर टूटी, बरियारा के कई खेतों में भरा पानी

Morel Dam

भाड़ौती. क्षेत्र के बाढ़ से बरियारा की ओर जाने वाली मोरेल बांध नहर की माइनर टूट गई। जिसके चलते कई खेतों में पानी भर गया। किसानों ने बताया कि मोरेल बांध से नहर में पानी छोडऩे के कुछ दिनों पहले सिंचाई विभाग द्वारा ठीक प्रकार से नहर की मरम्मत नहीं की गई।

ऐसे में मेगा हाइवे के नीचे नहर के पानी की निकासी के लिए लगाए गए नलियों के क्षतिग्रस्त हो जाने से नहर का पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में एक जगह पानी जमा होने के कारण माइनर टूट गई और किसानों के खेत पानी से भर गए, जिससे किसानों की खेतों में काश्त की गई काफी फसल नष्ट हो गई।

इंजन चलाकर निकाला खेतों से पानी : गांव के लालाराम मीणा, कैलाश , हनुमान, हरि गुर्जर, लेखराज मीणा आदि ने बताया कि सही ढंग से नहर की मरम्मत नहीं की गई और पानी छोड़ दिया। अब किसानों को इंजन चलाकर खेतों से पानी निकालना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो