सवाई माधोपुर

सौ से अधिक विद्यार्थियों को बांटी जर्सी

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 11, 2018 / 03:03 pm

rakesh verma

मलारना डूंगर राउमावि निमोद में जर्सी वितरण कार्यक्रम।

मलारना डूंगर. ग्राम पंचायत निमोद के आधा दर्जन भामाशाहों ने मिलकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद में अध्ययनरत सौ से अधिक विद्यार्थियों को नि:शुल्क जर्सी भेंट की। व्याख्याता एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य शफीक खान ने बताया कि निमोद गांव के भामाशाह रामावतार मीणा, घनश्याम मीणा, भजन मीणा, राजेश मीणा, इन्द्रराज मीणा, विजयनारायण मीणा, रविकुमार व गुलकेश मीणा ने शनिवार को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर कक्षा एक से 6 तक के 110 विद्यार्थियों को नि:शुल्क जर्सी वितरित की।

दिन में दी जाए किसानों को बिजली
चौथ का बरवाड़ा. तहसील क्षेत्र के किसानों ने विद्युत निगम से रात के बजाए दिन के समय में फसल की पिलाई के लिए बिजली देने की मांग की है। किसानों ने बताया कि अभी सरसों तथा गेहंू की फसल को पानी पिलाने का कार्य शुरू हो चुका है। साथ ही धीरे धीरे सर्दी भी बढ़ती जा रही है। रात को सर्दी अधिक होने से किसानों को रतजगा कर मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे में किसान बीमार भी हो जाते है। ऐसे में किसानों को सर्दी में दिन के समय ही बिजली दी जाए। साथ ही किसानों ने बार बार ट्रिपिंग की समस्या को भी दूर करने की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.