scriptएक साल में कमाई से भी ज्यादा खर्च, लेकिन फिर भी सुविधाओं से महरूम रोगी | More than earning in one year | Patrika News

एक साल में कमाई से भी ज्यादा खर्च, लेकिन फिर भी सुविधाओं से महरूम रोगी

locationसवाई माधोपुरPublished: Apr 09, 2019 11:59:00 am

Submitted by:

Vijay Kumar Joliya

एक साल में कमाई से भी ज्यादा खर्च, लेकिन फिर भी सुविधाओं से महरूम रोगी

sawaimadhopur

Sawimadhopur State General Hospital

सवाईमाधोपुर. राजकीय सामान्य चिकित्सालय में पिछले एक साल में विभिन्न सेवाओं के एवज में एक करोड़ 43 लाख से अधिक की आय हुई और मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी की ओर से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं, कार्मिकों आदि के ऊपर 1 करोड़ 46 लाख से अधिक का व्यय कर दिया गया। इसके बाद भी जिला अस्पताल के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज भी बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रोगी तरस रहे हैं। जिला अस्पताल में गंभीर बीमारियों का इलाज नहीं मिल पाने के कारण रैफरल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की ओर से खर्च की गई राशि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिला अस्पताल में पचास से अधिक पद रिक्त
जिला अस्पताल में चिकित्सक व अन्य कार्मिकों के कुल 238 पद स्वीकृत हैं, लेकिन इनमें से पचास से अधिक पद रिक्त पड़े होने से रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार 238 पदों में से केवल 185 पदों पर ही कार्मिक कार्यरत है। शेष 53 पद लम्बे समय से रिक्त पड़े हैं।

आधे ही है सफाईकर्मी कैसे हो सफाई
जिला अस्पताल प्रशासन भले ही अस्पताल में स्वच्छता व सफाई रखने के दावे करता हो, लेकिन हकीकत में जिला अस्पताल गंदगी से अटा रहता है। वार्ड में भी गंदगी व दुर्गन्ध के कारण रोगियों को परेशानी होती है। जिला अस्पताल में सफाई कर्मियों के 14 पद स्वीकृत हैं, लेकिन अस्पताल में वर्तमान में महज 7 सफाईकर्मी ही कार्यरत हैं। इतना ही नहीं जिला अस्पताल में जमादार के स्वीकृत दो पद भी लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं।
अप्रेल 2018 से मार्च 2019 तक जिला अस्पताल की आय
बीएसबीवाय 117150
बीएसबीवाय बैंक 5579918
सुलभ कॉम्प्लेक्स,वाटर 63670
ओपीडी इंडोर 2724670
धर्मशाला किराया 10000
एमआरआई 41273
रिकॉर्ड रूम 23850
एनआईटी 1200
कॉटेज 181000
आईवीएफ 995000
ऑक्सीजन सिलेण्डर व
अन्य अमानत राशि 200324
ब्लड बैंक 2435000
ओटी जनरल, गायनी 105100
प्राप्त अग्रिम राशि 445930
अन्य आय व ब्याज 1426934
योग 14351019
अप्रेल 2018 से मार्च 2019 तक जिला अस्पताल का व्यय
लैब, ब्लड बैंक 310243
मदर मिल्क बैंक 370915
दवाई व ऑक्सीजन 1359720
बीएसबीवाय 1746088
एमएस 663408
स्टेशनरी व प्रिंटिंग 112392
धर्मशाला 96876
अनुबंधित कर्मचारीपर खर्च 1081144
किराया व मजदूरी 118469
बिजली व एड्स रोगी 1294900
वाहन रिपेयर व बीमा 494750
एमआरआई व आईवीएफ 742135
सिलेण्डर व टेंडर अमानता 691717
टीए ऑडिट व कोर्ट केस व्यय 63340
एडवांस भुगतान 758663
बैंक चार्ज 4396
मरम्मत कार्य 552621
योग 10461777
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो