scriptरेलवे कॉलोनी कीचड़ में डूबी सडक़, राहगीर परेशान -स्कूली बच्चे भी परेशान | Mud road in mud passers-by harassed-school children upset too | Patrika News
सवाई माधोपुर

रेलवे कॉलोनी कीचड़ में डूबी सडक़, राहगीर परेशान -स्कूली बच्चे भी परेशान

sawaimadhopurकीचड़ में डूबी सडक़, राहगीर परेशान -स्कूली बच्चे भी परेशान

सवाई माधोपुरSep 17, 2017 / 05:43 pm

sawaimadhopur

वार्ड नं४१ रेलवे कॉलोनी गोपालपुरा मोहल्ले में कीचड़ भरे रास्ते से गुजरते लोग व स्कूली बच्चे।

सवाईमाधोपुर. वार्ड नं४१ स्थित रेलवे कॉलोनी में क्षतिग्रस्त कच्ची सडक़ व कीचड़ लोगों के लिए मुश्बित बना है। कच्चे रास्ते पर गड््ढे है, इनमें बारिश का पानी भरने कीचड़ फैल गया है। इसी सडक़ से होकर स्कूली बच्चे विद्यालय जाते है। कीचड़ से विद्यार्थियों व लोगों को कपड़े खराब का भय बना रहता है। वहीं हादसे का अंदेशा भी बना रहता है। क्षतिग्रस्त सडक़ पर कई बार साईकिल व बाइकें कीचड़ में फंस चुके है। मोहल्ले वासी लम्बे समय से सडक़ निर्माण क मांग कर रहे है
लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वार्ड नं.४१ रेलवे कॉलोनी गोपालपुरा में क्षतिग्रस्त सडक़ व कीचड़ भरे रास्ते से लोग परेशान है। वार्ड की स्थिति इतनी बदतर है कि लोगों को जीना मुहाल हो गया है। रेलवे कॉलोनी रास्ते व गलियों में कीचड़ का साम्राज्य है। इस पर लोगों का चलना दुभर हो रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
खुद करनी पड़ रही सफाई
वार्ड नं.४१ में कैलीदेवी से हरिराम रैगर के मकान तक रास्ते में कीचड़ फैला है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि नगरपरिषद की अनदेखी से घरों के सामने गंदगी फैली है। घर के बाहर स्वयं कीचड़ हटाना पड़ता है। लेकिन सडक़ नही बनाई जा रही है।
ये परेशानी भी कम नहीं
वार्ड में सडक़ के साथ नाली का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे मोहल्लेवासी खासे परेशान है। रोजाना उनको आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में नियमित सफाई नहीं होने से अव्यवस्था का आलम है। जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है।
पनप रहे मच्छर
रेलवे कॉलोनी में कीचड़ व गंदे पानी से मच्छर पनप रहे है। बारिश व घरों का पानी सडक़ पर जमा है। मच्छर पनपने से लोगों को बीमारियां फैलने का अंदेशा बना है। लोगों से इस बार में कई बार नगरपरिषद से शिकायत की लेकिन समस्या जस की तस बनी है।
क्षतिग्रस्त सडक़ पर कई बार साईकिल व बाइकें कीचड़ में फंस चुके है। मोहल्ले वासी लम्बे समय से सडक़ निर्माण क मांग कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
वार्ड नं.४१ रेलवे कॉलोनी गोपालपुरा में क्षतिग्रस्त सडक़ व कीचड़ भरे रास्ते से लोग परेशान है। वार्ड की स्थिति इतनी बदतर है कि लोगों को जीना मुहाल हो गया है। रेलवे कॉलोनी रास्ते व गलियों में कीचड़ का साम्राज्य है। इस पर लोगों का चलना दुभर हो रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो