इन गांवों से होकर गुजर रहेपीपलवाड़ा, बागडोली, बहनोली, जटावती, डिडवाडी सहित अन्य गांवों से गुजरते हैं। खासकर यह वाहन तेज गति से चलते हैं।इन दिनों शादी समारोह चल रहे हैं। वहीं सड़कों पर भीड़ बनी रहती हैं। यह वाहन ओवरलोड होकर बिना तिरपाल के चलते हैं।हवा के साथ बजरी उड़कर नीचे गिरती रहती है। इससे राहगीर परेशान है। इससे हादसे का अंदेशा बना हुआ है।
इनका कहना है मैं बाहर गया हुआ हूं। मेरी जानकारी नहीं है।सुरेश चौधरी, चौकी इंचार्ज, पुलिस चौकी, खिरनी ....................... बौंली बनास नदी क्षेत्र में बजरी खनन लीज नहीं है। हमारे फोरमैन भूपेंद्र सैनी गए हुए हैं। मैं उनको बोलता हूं। चेक कर लेंगे।
गौरव मीणा, सहायक अभियंता, खनिज विभाग ............. अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई हो रही है। पुलिस टीम के साथ रात्रि को कार्रवाई करते हैं।भूपेंद्र सैनी, फोरमैन, खनिज विभाग