प्रसूताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार,आंगनबाड़ी केंद्रों के लगा रहीं चक्कर
सवाई माधोपुरPublished: Nov 06, 2022 11:37:18 am
प्रसूताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार,आंगनबाड़ी केंद्रों के लगा रहीं चक्कर
प्रसूता परेशान
सवाईमाधोपुर जिले में खण्डार कस्बे के वार्ड नंबर 18 में आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रसूता महिलाओं को पोषाहार नहीं मिल रहा है। प्रसूता शिवानी सेन, ममता, रामा जाट ने शिकायत की है कि छापर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रसूता महिलाओं को समय पर पोषाहार नहीं देती हैं। गर्भवती महिलाओं को हर माह सूखी पोषाहार सामग्री बांटी जाती है । लेकिन इस केन्द्र पर अब तक दो या तीन बार ही पोषाहार सामग्री बांटी गई है।


प्रसूताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार,आंगनबाड़ी केंद्रों के लगा रहीं चक्कर
प्रसूताओं को नहीं मिल रहा पोषाहार,आंगनबाड़ी केंद्रों के लगा रहीं चक्कर प्रसूता परेशान सवाईमाधोपुर जिले में खण्डार कस्बे के वार्ड नंबर 18 में आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रसूता महिलाओं को पोषाहार नहीं मिल रहा है। प्रसूता शिवानी सेन, ममता, रामा जाट ने शिकायत की है कि छापर कॉलोनी स्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रसूता महिलाओं को समय पर पोषाहार नहीं देती हैं। गर्भवती महिलाओं को हर माह सूखी पोषाहार सामग्री बांटी जाती है । लेकिन इस केन्द्र पर अब तक दो या तीन बार ही पोषाहार सामग्री बांटी गई है। कई गर्भवती महिलाओं को प्रसव भी हो गया, लेकिन उन्हें आज तक पूरी पौष्टिक पोषाहार सामग्री नहीं मिली। महिलाओं के अनुसार कार्यकर्ता से जब पोषाहार मांगते हैं तो चोपना मोहल्ले वाले केंद्र पर जाने को कहती हैं। वहां की कार्यकर्ता वापस छापर कॉलोनी केंद्र पर भेजती हैं। ऐसे में प्रसूता महिलाओं को केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।