सवाई माधोपुर

अग्नि ‘शमन’ को नहीं पर्याप्त संसाधन

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 09, 2018 / 03:04 pm

rakesh verma

नगरपरिषद में खराब पड़ी दमकल।

सवाईमाधोपुर. दीपावली पर्व में अब चंद दिन शेष है। ऐसे में आतिशबाजी आग जनित दुर्गघटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। खुशियों के माहौल में कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए जरूरी है कि सुरक्षा के माकूल प्रबंध पहले से ही कर लिए जाए। लेकिन जिले में ऐसा नहीं हो रहा है। दीपावली पर्व में नगरपरिषद की दमकलों को लेकर रविवार को पत्रिका टीम ने जांच पड़ताल की। इस दौरान यह बात सामने आई कि जिले में आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी है। हकीकत यह है कि मौजूदा समय में जिला केवल छह दमकलों के भरोसे है। इनमें सवाईमाधोपुर नगरपरिषद के पास वर्तमान में 6 दमकलें है। इनमें दो दमकलें खराब है, जबकि दो गंगापुरसिटी में है। इसके अलावा अन्य उपखंड में दमकलों का अभाव है।

संकरी गलियों में परेशानी
कई कॉलोनियों में गलियां छोटी-छोटी है। इनमें जब भी कही आग लग जाती है, तो फायरमैन सोच में पड़ जाते हैं कि संकरी गलियों में दमकल वाहन कैसे ले जाएं और भीतर गली तक पाइप कैसे पहुंचाया जाए। दमकल इतनी बड़ी है कि शहर की संकरी गलियों में नहीं जा सकती है।

तहसील मुख्यालयों पर नहीं दमकल
जिला मुख्यालय के साथ उपखंडों में दमकलों का अभाव है। जानकारी के अनुसार गंगापुरसिटी तहसील को छोड़कर चौथ का बरवाड़ा, खण्डार, बामनवास आदि जगहों पर दमकलें नहीं है। इससे आगजनी की घटनाओं को रोकने में दिक्कत होती है। जिले में कुछ दूरी पर पहुंचने पर दमकलों का दम फूलने लगता है। शहर के भीतर संकरी गलियों या रास्तों में दमकल पहुंच ही नहीं पाती है। कई बार दमकल के पहुंचने तक काफी नुकसान हो जाता है।

दो गाड़ी खराब
नगरपरिषद परिषद में वर्तमान में तीन बड़ी व एक छोटी दमकल के भरोसे पूरा शहर है। नगरपरिषद परिसर में दमकलों में पानी भरने के लिए एक नलकूप है, जबकि एक नलकूप से कार्यालय में आपूर्ति होती है। बड़ी दमकल में भराव क्षमता साढ़े तीन हजार लीटर है। वहीं छोटी गाड़ी में पानी भराव की क्षमता दो हजार लीटर है।

ये है स्टाफ की स्थिति
अग्निशमन केन्द्र के पास 24 कर्मचारी है। दमकल के लिए एक पारी में आठ घंटे की ड््यूटी के दौरान चार कर्मचारी तैनात रहते है। इनमें एक गाड़ी पर तीन फायरमैन व एक ड्राइवर शामिल है। दमकल विभाग में 24 कर्मचारी है, जबकि सात ड्राइवर है। वर्तमान में नगरपरिषद के पास चार दमकले हैं। इनमें केवल दो ही कर्मचारी कार्यरत है, जबकि दो पद रिक्त है।

फैक्ट फाइल…
08 दमकल हैं जिले में
04 दमकल सही हालत में नगरपरिषद अग्निशमन केन्द्र के पास
04 में से 02 कर्मचारी वर्तमान में हैं कार्यरत
3 हजार 500 लीटर है बड़ी दमकल की भराव क्षमता
02 हजार लीटर छोटी गाड़ी की भराव क्षमता
02 गंगापुरसिटी में संचालित

त्योहारी सीजन में सतर्क
शहर के लिए छोटी दमकलें हो तो काम और आसान हो सकेगा। उपलब्ध संसाधनों व व्यवस्था से हम बेहतर सेवा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
अजय चौधरी, दमकल प्रभारी, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / अग्नि ‘शमन’ को नहीं पर्याप्त संसाधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.