scriptvideo अब शिक्षा विभाग के हर अधिकारी करेंंगे स्कूलों का निरीक्षण | Now every Education Department will conduct schools inspection | Patrika News

video अब शिक्षा विभाग के हर अधिकारी करेंंगे स्कूलों का निरीक्षण

locationसवाई माधोपुरPublished: Jan 27, 2019 04:12:40 pm

Submitted by:

Subhash

अब शिक्षा विभाग के हर अधिकारी करेंंगे स्कूलों का निरीक्षण

patrika

सवाईमाधोपुर. बजरिया में संचालित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय।


सवाईमाधोपुर. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के बिगड़ते शैक्षिक स्तर को सुधारने के लिए नई पहल शुरू की है। शिक्षा विभाग ने अब हर अधिकारी को निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। पुनर्गठन के बाद शिक्षा विभाग का ढांचा बदला तो पहली बार निदेशालय ने स्कूलों में निरीक्षण के मानदंड भी बदल दिए है। पहले जहां डीईओ के पास निरीक्षण का पावर होता था, वह सभी स्कूलों के निरीक्षण नहीं कर पाते थे। अब मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग में लगे हुए समस्त अधिकारियों को निरीक्षण का अधिकार दिया गया है। किस माह में कितने निरीक्षण करने है, वह संख्या भी दी गई है। यानी हर साल जिले के स्कूलों में करीब 526 निरीक्षण हों सकेंगे। सबसे अधिक निरीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को करने होंगे। इनको 39 स्कूल देखने होंगे।
पाठ््यक्रम पर पूरा फोकस
परीक्षा का समय नजदीक है। निरीक्षण में पूरा फोकस रहेगा कि स्कूलों में कोर्स पूरा हो सकें। वर्तमान में कई स्कूलों के हालात खराब चल रहे है। इनमें कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते बच्चो को परेशानी हो रही है।
करनी होगी ऑनलाइन फीडिंग
स्कूलों में अधिकारियों के लगातार होने वाले निरीक्षणों के बाद इनमें सुधार भी हो सकेगा। निरीक्षण में मिली कमियों की ऑनलाइन फीडिंग भी करनी होगी। इन निरीक्षणों को तीन भागों में विभाजित किया गया है। इसके तहत जुलाई से लेकर सितम्बर, अक्टूबर से दिसम्बर और जनवरी से लेकर अप्रेल तक निरीक्षण के लक्ष्य प्रत्येक अधिकारी को सौंपे गए है। इनमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक, एडीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग में प्रशासनिक पदों पर लगे हुए अधिकारियों को निरीक्षण करने होंगे।
ये है सालभर निरीक्षण के मानदण्ड
जिले के स्कूलों में संभाग स्तर पर स्कूल शिक्षा संयुक्त निदेशक सालभर में 29 बार एक माध्यमिक व शेष अन्य विद्यालय एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी(अकादमी) 20 बार एक माध्यमिक व शेष अन्य विद्यालय, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन सचिव 39 बार दो माध्यमिक व अन्य स्कूल, सहायक निदेशक 33 बार एक माध्यमि व अन्य, जिला शिक्षा अधिकारी(प्रा.मा)39 बार दो माध्यमिक व अन्य,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (समस्त) 26 बार एक माध्यमिक व अन्य, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक 39 बार दो माध्यमिक व अन्य, सहायक परियोजना समन्वयक 36 बार एक माध्यमिक व अन्य, कार्यक्रम अधिकारी23 बार एक माध्यमिक व अन्य, प्रधानाचार्य 20 बार मा व एक अन्य विद्यालय तथा उपप्रधानाचार्य व समस्त फैकल्टी, वरिष्ठ व्याख्याता 20 बार एक माध्यमिक व एक अन्य विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।
……………….
इनका कहना है
जिले के स्कूलों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए निरीक्षण के मानदंड तय कर दिए है। इसके लिए सभी शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। स्कूलों में पढ़ाई के साथ व्यवस्थाओं में सुधारने की कवायद शुरू की जा रही है।
अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, सवाईमाधोपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो