सवाई माधोपुर

जिले की सातों पंचायत समितियों में अब पुरूष से अधिक महिला मेट

जिले की सातों पंचायत समितियों में अब पुरूष से अधिक महिला मेट

सवाई माधोपुरNov 29, 2021 / 08:11 pm

Subhash

सवाईमाधोपुर. ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए एडीएम।

सवाईमाधोपुर. अब जिले की सभी सातों पंचायत समितियों में महिला मेट की संख्या राज्य सरकार से निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है। जिला कलक्टर कई माह से इसके लिए विशेष प्रयास कर रहे थे। उनके निर्देशन में सभी पंचायत समितियों ने यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। चौथ का बरवाडा और मलारना डूंगर ने यह लक्ष्य गत सप्ताह में हासिल किया है। सोमवार को कलक्ट्रेट में ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने इस पर संतोष जताया तथा मनरेगा में अन्य बिन्दुओं में भी प्रगति हासिल करने पर जोर दिया।
गत पखवाडे 38 हजार से अधिक ने किया था कार्य
एडीएम ने बताया कि गत पखवाडे में जिले में 38349 श्रमिकों ने मनरेगा में कार्य किया, इससे पूर्व के पखवाडे में 31450 ने ही काम किया था। एडीएम ने अधूरे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिले में चालू वित्तीय वर्ष में 919 परिवारों ने मनरेगा में 100 दिन कार्य कर लिया है। इनमें से बामनवास में 459 परिवार हैं। एडीएम ने लाभार्थी श्रमिक के बैंक खाते में पूर्व में जमा करवाई मजदूरी राशि उसको नहीं मिलने के प्रकरणों की समीक्षा की। मुख्य आयोजना अधिकारी बीएल बैरवा ने पंचायती राज से सम्बंधित राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी।

Home / Sawai Madhopur / जिले की सातों पंचायत समितियों में अब पुरूष से अधिक महिला मेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.