scriptNow this action will be taken on the officers who do not investigate t | सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की जांच नहीं करने वाले अधिकारियों पर अब ये होगी कार्रवाई | Patrika News

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की जांच नहीं करने वाले अधिकारियों पर अब ये होगी कार्रवाई

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 08, 2022 11:49:41 am

Submitted by:

Subhash Mishra

आमजन को मिले जनकल्याणकारी योजना का लाभ

सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों की जांच नहीं करने वाले अधिकारियों पर अब ये होगी कार्रवाई
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित करते कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर।
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, विद्युत निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यो एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभ मिले। उन्होंने संभागीय आयुक्त भरतपुर द्वारा की जाने वाली जनसुनवाईयों में प्राप्त परिवादों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट विभागवार देने एवं जनसुनवाई के लंबित प्ररकणों को जल्द निस्तारण पर जोर दिया।
सम्पर्क पोर्टल लंबित प्रकरणों का करें निस्तारण
बैठक में विभागवार सम्पर्क पोर्टल एवं लाईन्स पर दर्ज पैंडिंग प्रकरणों की जानकारी लेकर पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। कई विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने सम्पर्क पोर्टल पर निर्धारित समय बाद प्रकरण अगले लेवल पर एस्केलेट हो जाते है। इससे पैंडिंग परिवादों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर 60 से 180 दिन की अवधि में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों को चैक नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना, नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग रूपनारायण बैरवा, अधीक्षण अभियन्ता जेवीवीएनएल रामखिलाड़ी मीना, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.